बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर कट्टरपंथियों का अत्याचार जारी है. इसी बीच बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने प्रदर्शन कर कार्यकर्ताओं समेत सभी लोगों को भारतीय प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने की अपील की है. बीएनपी ने अगरतला में हुए बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग में की गई तोड़फोड़ और बांग्लादेशी झंडे के अपमान की निंदा कर इंडिया का बॉयकॉट कैंपेन शुरू किया है.
बता दें कि बीतें सोमवार को त्रिपुरा के अगरतला में स्थित बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग में कुछ लोगों ने घुसकर तोड़फोड़ कर हंगामा मचाया था. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस घटना की निंदा करते हुए तोड़फोड़ करने वालों पर कार्रवाई करने के के आदेश दिए थे. घटना को लेकर पश्चिम त्रिपुरा के एसपी किरण कुमार के ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्यूटी में कथित लापरवाही बरते जानें के लिए कुछ पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है. इस घटना में न्यू कैपिटल कॉम्प्लेक्स (एनसीसी) पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज किया गया है. घटना में संलिप्तता पाए जानें पर अब तक कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
अब इस घटना के विरोध में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के वरिष्ठ संयुक्त महासचिव रूहुल कबीर रिजवी ने गुरुवार को राजधानी ढाका में अपनी पत्नी की भारतीय साड़ी को जलाते हुए भारत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान अपने कार्यकर्ताओं समेत सभी लोगों से भारतीय प्रोडक्ट्स के बॉयकॉट की अपील की. बीएनपी नेता रिजवी ने तोड़फोड़ और बांग्लादेशी झंडे के अपमान की निंदा करते हुए भारत के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन किया है.
जानकारी के अनुसार विरोध प्रदर्शन के दौरान रिजवी ने विरोध प्रदर्शन के दौरान दावा करते हुए कहा कि भारत ने बांग्लादेश की संप्रभुता को कमजोर करने की कोशिश की है. आगे कहा कि, जिन लोगों ने हमारे राष्ट्रीय ध्वज को फाड़ा है, हम उनका कोई भी सामान नहीं लेंगे. हमारी माता-बहनें अब भारतीय साड़ी नहीं पहनेंगी. और न ही भारतीय साबुन या टूथपेस्ट इस्तेमाल करेंगी. हम मिर्च और पपीता भी खुद उगा लेंगे. हमें उनके सामान की जरूरत नहीं है. भारत से आने वाली चीजों को नहीं खरीदेने की अपील करते हुए कहा कि बांग्लादेश आत्मनिर्भर है. हमारा देश वह सब उत्पादन कर सकता है जिसकी हमें आवश्यकता है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भारतीय प्रोडक्ट्स का समर्थन करने के बजाय हमें अपनी अर्थव्यवस्था में निवेश करना चाहिए.
भारतीय नेताओं और मीडिया पर साधा निशाना
प्रदर्शन के दौरान रिजवी ने भारतीय नेताओं और मीडिया निशाना साधते हुए गलत खबरों को फैलाने का आरोप लगाया है. रिजवी ने कहा कि इन चीजों से दोनों देशों के संबंधों पर बुरा असर पड़ रहा है. बांग्लादेश दूसरे देशों की संप्रभुता का सम्मान करता है और बदले में अपने लिए भी यही व्यवहार की उम्मींद दूसरे देशों से करता है. हमनें कभी भारतीय झंडे का अपमान नहीं किया और न ही करेंगें लेकिन हम अपने देश के खिलाफ गलत हरकत भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. रिजवी ने भारतीय प्रोडक्ट्स के बॉयकॉट को लेकर कहा यह प्रदर्शन शांतिपूर्वक है लेकिन यही सबसे ताकतवर जवाब है.