Devendra Fadnavis Oath ceremony: महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज, गुरुवार (5 दिसंबर) का दिन बेहद खास है। मुंबई के आजाद मैदान में शाम 5:30 बजे देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही एनसीपी नेता अजित पवार छठी बार डिप्टी सीएम बनेंगे। खास बात यह है कि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शिंदे, फडणवीस के बाद महाराष्ट्र में ऐसे दूसरे नेता बन गए हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री से डिप्टी सीएम का सफर तय किया है।
महाराष्ट्र विधानसभा के 23 नवंबर को आए नतीजों में महायुति गठबंधन (भाजपा-शिवसेना शिंदे-एनसीपी पवार) को 230 सीटों का प्रचंड बहुमत मिला। भाजपा ने 132, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की। इसके बाद फडणवीस, शिंदे और अजित पवार ने बुधवार (4 दिसंबर) को मिलकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से सरकार बनाने का दावा पेश किया।