दुनिया के लिए फिर कोरोना की नई मुसीबत, इस्राइल में वायरस के नए वैरिएंट के दो मामले मिले, जानें

नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण को लेकर आएदिन कोई न कोई नई खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्राइल में कोरोनावायरस के नए वैरिएंट के दो मामले सामने आए हैं। इस्राइल के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये जानकारी दी गई है।

मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि वे इसको लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं। यह नया वैरिएंट कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो सब-वैरिएंट BA.1 और BA.2 का मिश्रण है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नए वैरिएंट से संक्रमित की पहचान इस्राइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हुई। यहां उतरे दो यात्रियों की RT-PCR रिपोर्ट में यह वैरिएंट पाया गया है।

मंत्रालय ने और क्या कहा?

स्वास्थ्य मंत्रालय ने साथ ही कहा है, ‘अभी पूरी दुनिया में इस वैरिएंट के बारे में कोई जानकारी नहीं। इस वैरिएंट के जो दो मामले सामने आए हैं, उनमें हल्का बुखार, सिरदर्द और मांसपेशियों का विकार जैसे लक्षण देखने के मिले हैं। हालांकि, इसके मरीजों को कोई विशेष मेडिकल सुविधा की जरूरत नहीं है।’रिपोर्ट्स के अनुसार, नए वैरिएंट से संक्रमित की पहचान इस्राइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हुई। यहां उतरे दो यात्रियों की RT-PCR रिपोर्ट में यह वैरिएंट पाया गया है।

इस्राइल के पैनडेमिक रिस्पांस चीफ सलमान जरका ने इस नए वैरिएंट से किसी तरह के खतरे को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि हम इसको लेकर चिंतित नहीं हैं। बता दें कि इस्राइल की 92 लाख आबादी में से 40 लाख से अधिक लोगों को कोरोनावायरस वैक्सीन की तीन-तीन डोज लग चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button