छात्रों ने मजार में पढ़ी हनुमान चालीसा और फिर जमकर किया हंगामा

वाराणसी. यूपी में इन दिनों हिंदू-मुस्लिम की आग धधक रही है. ये आग यूपी में बुझने की बजाय फैलती ही जा रही है, जो इंसानियत पर खतरा बनकर मंडरा रही है. इस आग में घी डालने का काम यूपी में भाजपा के नेता और योगी सरकार के मंत्री भी अपने बयानो के जरिए कर रहे हैं. यही वजह है कि अब लड़ाई 2 धर्म के लोग आमने-सामने हैं. इसका एक छोटा सा रूप उदय प्रताप कॉलेज परिसर में भी देखने को मिला. जहां हिंदू धर्म के छात्रों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. इतना ही नहीं जय श्रीराम के नारे भी लगाए और फिर जमकर हंगामा किया. लगातार ऐसे मामले सामने आने के बाद भाजपा सरकार के ‘सबका साथ, सबका विकास’ का केवल सियासी नौटंकी साबित हो रहा है.