हिंदू धर्म के प्रमुख 18 महापुराणों में से एक गरुड़ पुराण बहुत महत्वपूर्ण ग्रंथ माना जाता है। गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु द्वारा मनुष्य के जीवन सहित नीति-नियम,ज्ञान, धर्म और मृत्यु से जुड़ी कई बातें हैं। जिनका अनुसरण जरूर करना चाहिए। इससे व्यक्ति सुखद, सरल और सफल जीवन जीता है और मरणोपरांत उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है।
लेकिन सामान्य तौर पर लोग इसका पाठ घर पर नहीं करते, क्योंकि मान्यता है कि जब भी घर में किसी की मृत्यु होती है तो उसके अगले 13 दिनों तक इसका पाठ घर पर किया जाता है। हालांकि ऐसा सिर्फ लोगों के सोच पर निर्धारित है, अगर कोई व्यक्ति गरुड़ पुराण का पाठ करना चहता है तो वो कभी भी कर सकता है। क्योंकि इसमें बताई गई बातें मनुष्य के जीवन से जुड़ी कई समस्याओं को हल कर सकती हैं।
जी हां, मानव जीवन में कई तरह की समस्याएं चलती रहती है और इसका कारण कहीं ना कहीं हम ही होते हैं। क्योंकि जाने-अनजाने में हम ऐसे कामों को अपना लेते हैं या फिर ऐसी बुरी आदतों को अपना लेता है, जो जीवन में परेशानियों का कारण बन जाती है। जिसमें धन का अभाव सबसे महत्वपूर्ण है, तो अगर आपके साथ भी ऐसा होता है कि कमाई के बाद भी हाथ में पैसा नहीं टिकता या पर्स हमेशा खाली रहता है तो गरुड़ पुराण में बताए इन बातों को आप अपना सकते हैं।
धन का अहंकार
जिन लोगों के पास खूब धन होता है उन्हें कभी अपने धन पर घमंड नहीं करना चाहिए। क्योंकि धन का अहंकार करने वालों से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं और उनके पास बिलकुल नहीं ठहरती हैं। इसलिए कभी भी रुपये-पैसा या संपत्ति पर कभी भी घमंड नहीं करें।
अनावश्यक व आमदनी से अधिक खर्च
खर्च उन्हीं चीजों पर करें जिसकी आवश्यकता हो, क्योंकि अनावश्यक खर्च धन का अपमान होता है और ऐसा करने वालों से मां लक्ष्मी रुठ जाती है। इसलिए आमदनी से अधिक खर्च करने पर आपको पैसों की तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
पूजा और धार्मिक ग्रंथों को पाठ करें
व्यक्ति को हमेशा धार्मिक ग्रंथों का पाठ और पूजा-अर्चना करनी चाहिए। इससे आपके स्वंय के अंदर व घर में सकारात्मकता का वास होता है और साथ ही भगवान का स्मरण करने से जीवन में खुशहाली बनी रहती है। कहा जाता है कि जहां सकारात्मकता होती है, वहां लक्ष्मी जी ठहरती हैं।
दान जरूर करें
गरुड़ पुराण के अनुसार हर व्यक्ति को अपनी आमदनी का दस प्रतिशत यानी दशांश जरूर दान करना चाहिए। लेकिन ऐसी स्थिति में दान न करें जब आप स्वयं धन के अभाव में जी रहे हों, आप सामर्थ्य हैं तो जरूर दान करें। इससे मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है।