RAIGARH NEWS : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में जिले के दर्शनार्थियों को मिल रहा श्री रामलला का दर्शन

श्री रामलला दर्शन के लिए जिले का सातवां जत्था हुआ रवाना, 108 दर्शनार्थी हुए शामिल, मुख्यमंत्री का जताया आभार

रायगढ़ : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य के निवासियों को अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन कराने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारंभ श्री रामलला दर्शन योजना से बड़ी संख्या में जिले के दर्शनार्थी लाभान्वित हो रहे है। इस योजना से न सिर्फ  दर्शनार्थियों को श्री राम लला के दर्शन का लाभ मिल रहा है बल्कि उनके मन में श्री राम के प्रति भरी अकूत श्रद्धा को भी बल मिल रहा है।

जिले से इस बार श्री रामलला दर्शन के लिए सातवां जत्था 105 दर्शनार्थी एवं 03 सहयोगियों सहित कुल 108 लोगों का दल अयोध्या धाम जा रहे है। 108 लोगों में से 78 यात्री ग्रामीण वहीं 27 यात्री शहरी क्षेत्रों के हैं। प्रशासन की ओर से 02 सहयोगी यात्रियों के सहयोग और यात्रा के दौरान समन्वय बनाने के लिए साथ जा रहे है। वहीं 01 चिकित्सीय स्टाफ  भी मौजूद है। श्री रामलला दर्शन योजना के तहत जिले से आज सातवां जत्था बिलासपुर रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन से रवाना हुआ। जो दर्शन पश्चात 05 दिसम्बर को दर्शनार्थियों का यह जत्था वापस लौटेगा।

विकासखंड धरमजयगढ़ के ग्राम दर्रीडीह निवासी मुन्ना लाल ने कहा कि हम कभी सोचे नहीं थे कि श्री रामलला दर्शन का सौभाग्य मिलेगा, लेकिन शासन की योजना से माध्यम से उन्हें जाने का मौका मिला हैए और बहुत खुशी हो रही है। इसी तरह चांदमारी रायगढ़ निवासी श्रीमती झूलो बाई कहती कि श्री रामलला दर्शन के लिए रवाना हुए है। यह उनके लिए सौभाग्य का पल है कि मैं प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या जा रही हूं।

तमनार निवासी श्रीमती सुभाषिनी पटनायक ने कहा कि प्रभु श्री राम के दर्शन की इच्छा तो थी, लेकिन इतनी जल्दी पूरी होगी यह नहीं सोचा था, लेकिन आज शासन की श्री रामलला दर्शन योजना से हमारा यह सपना पूरा होने जा रहा है। सभी तीर्थयात्रियों ने श्री रामलला दर्शन योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन की बहुत अच्छी योजना है। सभी ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button