हरियाणा अफसरशाही में बड़ा बदलाव: 44 आईएएस अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

Haryana 44 IAS Officers Transfer: रविवार एक दिसंबर की देर रात हरियाणा के अफसरशाही में बड़ा फेरबदल देखने को मिला। इस दौरान प्रदेश सरकार ने 44 आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश दिए हैं। हरियाणा में नई सरकार बनने के बाद पहली बार इतने बड़े स्तर पर प्रशासनिक तबादले हुए हैं। इसके तहत अधिकारियों को कई बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

  1. आईएएस अधिकारी सुधीर राजपाल को हेल्थ एंड फैमिली वेल्फेयर डिपार्टमेंट के साथ, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग और आयुष विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है।
  2. आईएएस अधिकारी सुमिता मिश्रा को राज्य का होम सेक्रेटरी बनाया गया है। गृह विभाग खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी संभालते हैं।
  3. IAS अफसर अनुराग रस्तोगी को वित्त आयुक्त राजस्व (FCR) वित्त विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  4. आईएएस अधिकारी आनंद मोहन शरण को पर्यावरण, वन एवं वन्य जीवन के साथ ही खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
  5. हमेशा चर्चा में रहने वाले  IAS अधिकारी अशोक खेमका को अनिल विज के महकमे की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का पद दिया गया है।
  6. IAS अधिकारी विनीत गर्ग को उच्चतर शिक्षा विभाग और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है।
  7. आईएएस अधिकारी अपूर्व कुमार सिंह को हरियाणा जन स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग, सलाहकार, हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड और ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद सौंपे गए हैं।
  8. आईएएस अधिकारी अनुराग अग्रवाल को अपने वर्तमान कर्तव्यों के अलावा, सलाहकार, हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  9. आईएएस डी. सुरेश को रेजिडेंट कमिश्नर, हरियाणा भवन और उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
  10. आईएएस अधिकारी श्यामल मिश्रा को हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण के साथ ही नई दिल्ली का मुख्य प्रशासक, फरीदाबाद और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और नागरिक उड्डयन विभाग का प्रधान सचिव का पद दिया गया है।
  11. IAS अधिकारी राजीव रंजन का मत्स्य और श्रम विभाग के प्रधान सचिव के तौर पर तबादला किया गया है।
  12. IAS अधिकारीविजय सिंह दहिया को मुद्रण विभाग और पशुपालन विभाग का आयुक्त एवं सचिव का पद मिला है।
  13. IAS अधिकारी अमनीत पी कुमार को महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ ही अभिलेखागार विभाग के आयुक्त और सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  14. मोहम्मद साइन को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का कमिश्नर और सचिव का पद मिला है।
  15. अमित कुमार अग्रवाल को विकास एवं पंचायत विभाग,  सूचना विभाग, जनसंपर्क विभाग, भाषा एवं संस्कृति विभाग के साथ ही विदेश विभाग का कमिश्नर और सचिव का पद मिला है।
  16. संजय जूनमौजूदा नियुक्तियों के साथ फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड का मुख्य कार्यकारी बनाया गया है।
  17. आशिमा बराड़ को सामाजिक न्याय, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय के साथ ही हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम का एमडी का पद मिला है।
  18. सौजी रजनी कान्थन को परिवहन आयुक्त बनाया गया है।
  19. फूल चंद मीणा को अंबाला डिवीजन का कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
  20. ए. श्रीनिवास को हिसार डिवीजन के आयुक्त के साथ ही दक्षिण हरियाणा बिजली निगम के एमडी पद की जिम्मेदारी दी गई है।
  21. संजीव वर्मा को खेल, आयुष और विदेश सहयोग विभाग का डायरेक्टर का पद मिला है।
  22. आईएएस अधिकारी गीता भारती को हरियाणा सरकार के गृह 1 तथा गृह 2 के सचिव के साथ ही हरियाणा शेड्यूल कास्ट, वित्त एवं विकास निगम का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है।
  23. ए. मोना श्रीनिवास को हरियाणा भवन, नई दिल्ली, कमिश्नर, नगर निगम, फरीदाबाद और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड, फरीदाबाद के अतिरिक्त रेजिडेंट कमिश्नर के रूप में नियुक्त किया गया है।
  24. अशोक कुमार मीना को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड, प्रबंध निदेशक हरियाणा बिजली उत्पादन निगम का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है।
  25. आईएएस अधिकारी अंशज सिंह को स्वर्ण राजकोषीय प्रबंधन के लिए जयंती हरियाणा संस्थान का डायरेक्टर जनरल बनाया गया है।
  26. यश गर्ग को फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन का कमिश्नर और हरियाणा मेडिकल सर्विस कारपोरेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर का पद सौंपा गया है।
  27. 27. 2009 बैच के आईएएस अधिकारी पंकज को शहरी स्थानीय निकाय का निदेशक, हरियाणा सरकार का विशेष सचिव, शहरी स्थानीय निकाय विभाग और मिशन का निदेशक, राज्य शहरी आजीविका मिशन और राज्य शहरी विकास प्राधिकरण के साथ ही आपूर्ति एवं निपटान का निदेशक बनाया गया है।
  28. आईएएस अधिकारी मोनिका मलिक को वर्तमान के कार्यभार के साथ ही महिला विकास निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर का पद मिला है।
  29.  वहीं आईएएस अधिकारी राजेश जोगपाल को वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ ही खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता के निदेशक और सरकार के विशेष सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।
  30. आईएएस अधिकारी विनय प्रताप सिंह को हरियाणा के मानव संसाधन निदेशक और हरियाणा और नई दिल्ली के व्यापार मेला प्राधिकरण के प्रशासक का कार्यभार सौंपा गया है।
  31. आईएएस अधिकारी मुकुल कुमार को HAFED का मैनेजिंग डायरेक्टर, हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय बागवानी विपणन निगम, गन्नौर के प्रबंध निदेशक और हरियाणा सरकार के आतिथ्य विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।
  32. आईएएस अधिकारी यश पाल को वर्तमान में संभाल रहे कार्यभार के साथ ही भूमि जोत और भूमि अभिलेखों का समेकन का निदेशक, हरियाणा विशेष अधिकारी मुख्यालय और विशेष एलएओ, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।
  33. यशेंद्र सिंह को मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च विभाग के डायरेक्टर और हरियाणा सरकार के विशेष सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  34. नरहरी सिंह बांगर को नागरिक उड्डयन के सलाहकार एवं हरियाणा सरकार एवं नागरिक उड्डयन विभाग के विशेष सचिव का पद सौंपा गया है।
  35. धीरेंद्र खड़गटा को वर्तमान कार्यभार के साथ एचएसवीपी रोहतक के प्रशासक और अतिरिक्त निदेशक शहरी संपदा रोहतक का पद सौंपा गया है।
  36. आईएएस अधिकारी अनीश यादव को हरियाणा मानवाधिकार आयोग का सचिव, हिसार का डिप्यूटी कमिश्नर और एचएसवीपी हिसार के प्रशासक और शहरी संपदा हिसार के अतिरिक्त निदेशक बनाया गया है।
  37. प्रशांत पंवार को सोशल मीडिया निदेशक सोशल मीडिया निदेशक, न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्गों का कल्याण और अंत्योदय (सेवा), हरियाणा सामाजिक न्याय अधिकारिता और हरियाणा सरकार के विशेष सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।
  38. डॉ. जैइन्द्र सिंह छिल्लर को हरियाणा परिवार सुरक्षा न्यास का सीईओ और हरियाणा सरकार एवं वित्त विभाग के अतिरिक्त सचिव का पद दिया गया है।
  39. डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रंगी को अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, अंबाला और विशेष अधिकारी, एपीजेड अंबाला का कार्यभार सौंपा गया है।
  40. विश्राम कुमार मीना को नूंह का डिप्यूटी कमिश्नर और मेवात विकास एजेंसी के सी.ई.ओ का कार्यभार सौंपा गया है।
  41. आईएएस अधिकारी साहिल गुप्ता को फरीदाबाद का अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी और फरीदाबाद का एपीजेड विशेष अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।
  42. सचिन गुप्ता को राज्य औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड का अतिरिक्त प्रबंध निदेशक के साथ ही अंबाला का जिला नगर कमिश्नर और नगर निगम का कमिश्नर बनाया गया है।
  43. आईएएस अधिकारी पंकज को वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ ही पानीपत का जिला नगर कमिश्नर और नगर निगम का कमिश्नर बनाया गया है।
  44. वहीं आईएएस अधिकारी निशा को पंचकुला का अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button