रायपुर। भाजपा ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी प्रारंभ कर दी है। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में शनिवार को तीन संभागों बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर की बैठक हुई। इसमें तीन संभागों से पहुंचे पदाधिकारियों के साथ चर्चा में इस बात को लेकर सहमति बनी कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी कहा, हम इस प्रयास में हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करें। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ होते हैं, तो प्रधानमंत्री का बड़ा सपना सच होगा। बैठक के बाद डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, अभी महापौर और अध्यक्ष के प्रत्यक्ष चुनाव के फैसले के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा, हमारी सरकार जल्द इस पर फैसला लेगी।
भाजपा ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर सभी संभागों की बैठक बुलाई है। बैठक लेने के लिए प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन भी पहुंचे हैं। पहले दिन शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम और नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू की उपस्थिति में तीन संभागों की बैठक हुई। इसमें तीनों संभागों से पहुंचे पदाधिकारियों के साथ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारी ली गई। नितिन नवीन ने कहा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा इस पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव में भी पूरी ताकत से उतरेगी। हमें चुनाव में प्रदेश सरकार की उपलब्ध्यों को लेकर जनता तक जाना है और नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में जनता से आशीर्वाद मांगना है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, हमें जनता के बीच अब पूरे आत्म विश्वास के साथ जाना है क्योंकि हमने सरकार में आने के बाद मोदी की गारंटी को लगातार पूरा करने का काम किया है। विजय शर्मा शर्मा ने कहा, अगर हमारे जिला अध्यक्ष और पदाधिकारी जिम्मेदारी ले लें तो पंचायत चुनाव जीतने से हमें कोई नहीं रोक सकता है।
समय पर चुनाव हो, पूरा प्रयास कर रहे
कोर ग्रुप की बैठक के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आने वाले समय में निकाय और पंचायत चुनाव है। दोनों चुनाव एक साथ कराने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी जी ने वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए कहा है। प्रयास कर रहे हैं कि निकाय और पंचायत चुनाव साथ हो जाए। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय का कार्यकाल 8 जनवरी तक है। पंचायती राज का समय 10 फरवरी तक का है। समय पर चुनाव संपन्न कराने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।
महापौर, अध्यक्ष के चुनाव पर सरकार जल्द करेगी फैसला
बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, महापौर और अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष होगा या नहीं, इस फैसले के लिए अभी और इंतजार करना होगा। बहुत जल्द हमारी सरकार इस पर फैसला लेगी। उन्होंने कहा गांव व शहरों का विकास कांग्रेस सरकार में अवरूद्ध हो गया था। प्रदेश में विष्णु देव साय की सरकार ने मोदी की गारंटी को पूरा किया है। हमने 11 महीने में जो काम किए हैं, उसको लेकर जनता तक जाएंगे। गांवों और शहरों में हुए विकास के काम को जनता तक लेकर जाएंगे। नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय चुनाव में एक बार फिर से कमल खिलेगा।