अरविंद केजरीवाल पर फिर हुआ हमला: ग्रेटर कैलाश में युवक ने फेंकी स्याही

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में शनिवार को भारी ड्रामा देखने को मिला है। जहां सुरक्षाकर्मियों ने एक ऐसे व्यक्ति को अरेस्ट किया है, जिसने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करने की कोशिश की। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, वीडियो में आप देख सकते हैं कि अरविंद केजरीवाल पदयात्रा निकाल रहे है। इसी दौरान एक युवक आता है और उन पर हमला करते हुए स्याही फेंक देता है। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी आरोपी को पकड़ लेते हैं। बाद में केजरीवाल अपना चेहरा पोंछते हुए नजर आते हैं। इसके बाद सुरक्षाकर्मी उन्हें घेर लेते हैं और उन्हें सुरक्षित उनकी कार तक छोड़कर आते हैं।