संभल हिंसा: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, बवाल के बाद पहले जुमा को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा चाक-चौबंद
Sambhal violence: संभल में हुई हिंसा के बाद आज (29 नवंबर) को पहला जुमा है। इसे देखते हुए शहर में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। संवेदनशील इलाकों में बैरिकेडिंग की गई है। गुरुवार देर रात पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया। जामा मस्जिद के आसपास 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।संभल हिंसा जैसी घटना दोबारा ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।
मस्जिद के गेट पर लगाया गया मेटल डिटेक्टर
शहर में एक दिसंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। पुलिस ने ड्रोन कैमरों से निगरानी शुरू की है। प्रशासन ने अपील की है कि सभी लोग अपनी-अपनी मस्जिदों में नमाज अदा करें। जामा मस्जिद के बाहर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। मस्जिद के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।