हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट : 30 लाख गाड़ियों में लगेंगी नई नंबर प्लेट, बाइक का रेट 366 रुपए
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 30 लाख से अधिक वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई जानी है। इन वाहनों में घरेलू इस्तेमाल की दोपहिया गाड़ियों से लेकर हल्के निजी वाहन, पैसेंजर कार शामिल हैं। खास बात ये है कि 2019 के पहले रजिस्टर्ड किए गए सभी वाहनों में इस नंबर प्लेट की जरूरत होगी। नंबर प्लेट के लिए बेस प्राइज के अलावा जीएसटी भी अदा करना होगा। ऑनलाइन सिस्टम से नंबर प्लेट बदलने की पूरी प्रक्रिया संचालित होगी। राज्य में फिलहाल यह प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
प्रदेश में 30 लाख से अधिक वाहनों की प्लेट बदलेगी
छत्तीसगढ़ में सरकार वाहन पोर्टल के हिसाब से करीब 50 लाख वाहन दर्ज हैं जिनका मॉडल 2019 के पहले का है। लेकिन परिवहन विभाग के जानकार सूत्रों का कहना है कि इनमें से करीब 30 लाख वाहनों के लिए नई नंबर प्लेट लगानी पड़ेगी। वजह ये है कि कई पुरानी हो चुकी गाड़ियां कंडम होकर बेकार हो गई है। लेकिन उनका रजिस्ट्रेशन कैंसिल नहीं हुआ है। परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लोग रोड़ से बाहर हुई गाड़ियों का डि- रजिस्ट्रेशन नहीं कराते हैं इसलिए पुरानी गाड़ियां भी वाहन पोर्टल में दिखती है।