heml

MP News : वीडी शर्मा ने जीतू पटवारी के ‘जय संविधान’ वाले बयान पर किया पलटवार, बोले – हमने जीत का अंतर 7 हजार किया

भोपाल : पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के ‘जय संविधान’ वाली सोशल मीडिया पोस्ट का बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने जवाब दिया है. मीडिया से बात करते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि जो संविधान की रक्षा करते हैं, जनता उन्हें जनता आशीर्वाद देती है.

जीत के अंतर को 7 हजार तक लेकर आए – वीडी शर्मा

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, ‘जय संविधान कहां पर है, वह महाराष्ट्र में जाकर देखें जो संविधान की रक्षा करते हैं उन्हें जनता ने आशीर्वाद दिया है. गर्व के साथ कहता हूं यदि भारत के अंदर संविधान की रक्षा के साथ सभी ने अपना कर्तव्य निभाया. विजयपुर के अंदर आप पिछली बार 18 हजार से जीते इस बार 7 हजार से जीते हैं. आजादी के इतिहास में केवल हम एक बार जीते हैं. हमारे कार्यकर्ताओं ने मेहनत और परिश्रम के आधार पर आपको 10 हजार के नीचे लेकर आए हैं और आगामी समय में विजयपुर में जमानत जब्त करेंगे.’

जीतू पटवारी ने क्या पोस्ट किया था?

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने विजयपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की जीत पर खुशी जाहिर की है. सोशल मीडिया साइट एक्स(X) पर पोस्ट करके लिखा है सत्य की जीत हुई! जय संविधान, जय कांग्रेस, जय हिंद.

इसके साथ ही पटवारी ने 16 अक्टूबर का एक वीडियो जारी किया. यह वीडियो विजयपुर में चुनाव प्रचार के दौरान का है. इतमें पटवारी ये कहते नजर आ रहे हैं कि जनता मन स्पष्ट है कि रामनिवास रावत को हराना है. 40 साल तक जिस व्यक्ति ने कांग्रेस के हाथ के पंजे पर पूरा जीवन जिया और पद पाया. पार्टी को धोखा दिया. ये बीजेपी के लोगों को भी अच्छा नहीं लगा. जो कांग्रेस के इतने साल में नहीं हुए वो बीजेपी के कैसे होंगे? ये अहसास बीजेपी के कार्यकर्ताओं के मन में भी है. 23 तारीख को रामनिवास रावत पूर्व विधायक हो जाएंगे.

मुकेश मल्होत्रा 7 हजार 228 वोट से जीते

विजयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को 1 लाख 469 वोट मिले. वहीं बीजेपी के रामनिवास रावत को 93 हजार 105 वोट मिले. इस तरह रावत 7 हजार 228 वोट से हार गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button