CG : सुकमा में प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से डीआरजी जवान हुआ घायल, इलाज जारी

सुकमा : जिला सुकमा के थाना चिंतलनार क्षेत्रांतर्गत नवीन स्थापित कैम्प रायगुड़ा से डीआरजी का बल एरिया डॉमिनेशन हेतु रवाना हुये थे. अभियान के दौरान लगभग 11:00 बजे रायगुड़ा के जंगल में माओवादियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से डीआरजी का जवान आरक्षक पोड़ियाम विनोद घायल हो गये. घायल जवान को प्राथमिक उपचार उपरान्त बेहतर इलाज हेतु उचित व्यवस्था की जा रही है. घायल जवान खतरे से बाहर हैं.

2 दिन पहले मुठभेड़ में 10 नक्सली हुए थे ढेर

सुकमा के थाना भेजी क्षेत्रांतर्गत एलारमड़गू, पालोड़ी और पोटकपल्ली से सुकमा डीआरजी व सीआरपीएफ की पार्टी माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर भंडारपदर की ओर गस्त सर्चिंग हेतु रवाना हुई थी. इस अभियान के दौरान 22 नवंबर को सुबह लगभग 9:00 बजे से भंडारपदर (थाना से लगभग 08 किमी दक्षिण दिशा) के पास डीआरजी सुकमा पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.  सर्चिंग में अब तक 03 महिला माओवादि सहित कुल 10 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद. इंसास, एके-47, एसएलआर समेत कई हथियार बरामद किये थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button