महाराष्ट्र में बीजेपी महायुति की महा’जीत’, 200 का आंकड़ा पार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे अब लगभग साफ हो चुके हैं. यहां महायुति गठबंधन 214 सीटों पर बढ़त के साथ प्रचंड बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है. इसमें बीजेपी सबसे बड़ा दल बनकर उभरी है, जो 149 सीटों पर चुनाव लड़कर 128 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 47 सीटों पर बढ़त बनाए हैं. इसने 82 सीटों पर चुनाव लड़ा था. वहीं अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर चुनाव लड़कर 35 सीटें जीतती दिख रही है.
दूसरी तरफ विपक्षी महाविकास आघाड़ी गठबंधन महज 65 सीटों पर आगे चल रही है. इसमें उद्धव ठाकरे की शिनसेना (यूबीटी) 27 सीटें, कांग्रेस 19 सीटें और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) महज 15 सीटों पर आगे चल रही है.
महाराष्ट्र चुनाव के दौरान महायुति के प्रचार अभियान में दो नारों ‘बंटेंगे तो कंटेंगे’ और ‘एक हैं तो सेफ हैं’ की खूब चर्चा रही है. बीजेपी नीत महायुति की इस प्रचंड जीत के पीछे इन दोनों नारों का बड़ा योगदान माना जा रहा है. पहला नारा जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया था, वहीं दूसरा नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया.