MP News : खास उद्देश्य के साथ बागेश्वर बाबा ने शुरू की 160 किमी पैदल यात्रा, देश भर के संत शामिल होने पहुंचे

छतरपुर : पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने देश में सभी हिंदुओं को एकजुट करने के उद्देश्य से सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाली है. गुरुवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम से यह यात्रा शुरू हुई है. 160 KM लंबी इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए देश भर से संत पहुंचे हैं. साथ ही हजारों की संख्या में लोगों का जनसैलाब भी उमड़ा है.

9 दिनों की यात्रा 

विभिन्न पंथों में बंटे सनातन हिंदुओं को एकजुट करना और जाति के भेद को खत्म करने के उद्देश्य ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यह पदयात्रा शुरू की है. 21 नवंबर को बागेश्वर धाम से शुरू हुई पदयात्रा 9 दिनों तक चलेगी. यह यात्रा 160 KM का सफर तय कर 29 नवंबर को रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में समाप्त होगी.

ध्वजारोहण के बाद यात्रा शुरू

गुरुवार को बागेश्वर धाम में यात्रा का उद्घाटन देश के प्रसिद्ध संतों की उपस्थिति में हुआ. इसके बाद ध्वजारोहण हुआ और यात्रा की शुरुआत की गई. पहले दिन यात्रा गढ़ा तिराहा से करीब 20 किलोमीटर का सफर तय कर कदारी तक जाएगी. इस दौरान बुंदेली कलाकार और स्थानीय लोक कला का प्रदर्शन किया जा रहा है.

9 दिनों की इस पदयात्रा के दौरान 8 पड़ाव निर्धारित किए गए हैं. इन जगहों पर रात्रि विश्राम और धार्मिक आयोजन होंगे. पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू एकता पदयात्रा में फिल्म स्टार संजय दत्त, पहलवान खली,  बुंदेली गायिका कविता शर्मा, बुंदेली कलाकार  हिमालय यादव, सोनू तिवारी, बिन्नू रानी, गायक कीर्तिदान गढ़वी, कन्हैया मित्तल, शीतल पाण्डेय, कॉमेडियन श्याम रंगीला, एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, कवि कुमार विश्वास समेत कई हस्तियों के शामिल होने की भी जानकारी सामने आई है.

बता दें कि पिछले साल भी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू एकता कथा की शुरुआत की थी. राजगढ़ जिले के खिलचीपुर से सनातन हिंदू एकता कथा की शुरुआत की गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button