दिल्ली में दिखी छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की झलक

रायपुर। देश की राजधानी दिल्ली में छत्तीसगढ़ राज्य दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सीएम विष्णुदेव साय ने किया। 43वें भारत अंतरर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ राज्य दिवस के अवसर पर लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस दौरान छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और कला के बड़ी संख्या में लोग साक्षी बने।
इस दौरान सीएम ने छत्तीसगढ़ पवेलियन में अलग-अलग स्टॉलों का भ्रमण कर कलाकारों को प्रोत्साहित किया। सीएम ने अपने संबोधन में राज्य को संभावनाओं की भूमि बताते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ अब सशक्त भारत के निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास, कृषि में नवाचार, और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई प्रभावी कदम उठाए गए हैं। हमारा उद्देश्य राज्य को शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के क्षेत्र में अग्रणी बनाना है। छत्तीसगढ़ अपनी सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक विकास के संयोजन के साथ एक वैश्विक पहचान बनाने के लिए तैयार है।