दिल्ली की जहरीली हवा में हुआ थोड़ा सुधार, 381 पहुंचा एक्यूआई

दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत की खबर है। गुरुवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 381 दर्ज किया गया है। हालांकि, राजधानी के 10 इलाकों में आज भी एक्यूआई 400 के पार बना हुआ है, जो प्रदूषण की गंभीर श्रेणी है। ऐसे में सवाल है कि दिल्ली के लोग कब तक इस जहरीली हवा में सांस लेते रहेंगे।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण की मानें, तो 24 घंटे का औसत एक्यूआई जो रोजाना शाम 4 बजे दर्ज किया जाता है, बुधवार को राजधानी का एक्यूआई 419 था और मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई 444 दर्ज किया गया था। वहीं सोमवार को एक्यूआई “गंभीर प्लस” श्रेणी में पहुंच गया था और 500 के आंकड़ों को छूने वाला था। तीन दिन बाद दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है। ऐसे में कहा जा सकता है दिल्ली की हवा में सुधार हो रहा है। लेकिन, तेज हवा न चलने की वजह से दिल्ली-एनसीआर के के लोगों को अगले कई दिनों तक इस दमघोंटू हवा को झेलना पड़ेगा।