RAIGARH NEWS : ट्रेलर कल्याण संघ ने कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन, 2-3 दिनों में पुलिया निर्माण शुरू नहीं होने पर प्लांटो के खिलाफ करेंगे आमरण-अनशन
रायगढ़ : ट्रेलर कल्याण संघ के तत्वाधान में आज जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें स्पष्ट तौर पर बताया गया है कि गोवर्धनपुर स्थित मुख्य पुल के क्षतिग्रस्त होने पर प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए वैकल्पिक मार्ग शहर के भीतर से रात्रि 1बजे से 3 बजे तक आवागमन करने की अनुमति दी गई है जिससे प्रति रात इस मार्ग से लगभग 300 से 400 गाड़ियां इस क्षेत्र में स्थित उद्योगों जिसमें एमएसपी इंड एग्रो, शिवशक्ति, शाकम्बरी आदि से रोजाना परिवहन कार्य करती है कम समयावधि होने की वजह से परिवहन कार्य में लगी गाड़ियों का ट्रीप (फेरा) बेहद कम हो गया है जिससे गाड़ी मालिकों को किश्त पटाने, टैक्स और इंश्योरेंस कराने तक में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है|
जिला कलेक्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में ट्रेलर कल्याण संघ द्वारा इस बात की मांग की गई है कि जब तक गोवर्धनपुर पुल का जीर्णोधार व निर्माण नही हो जाता है तब तक उन्हें शहर के भीतर से आवाजाही की जो प्रशासनिक अनुमति दी गई है उसे रात्रि 12 बजे से सुबह 4 बजे तक कर दिया जाए।
सौंपे गए ज्ञापन में ट्रेलर कल्याण संघ के द्वारा साफ तौर यह भी कहा गया है कि अगर आगामी दो से तीन दिनों के भीतर गोवर्धनपुर पुलिया का निर्माण शुरू नही किया जाता है तो ट्रेलर कल्याण संघ अपने सभी सदस्य गाड़ी मालिकों एवं ड्राइवरों के साथ मिलकर संबंधित प्लांटों जिन्हें सीएसआर मद से उक्त क्षतिग्रस्त पुल का जीर्णोधार व निर्माण कराने की जिम्मेदारी दी गई है के खिलाफ आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।