देशभर में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की धूम: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और हरियाणा में हुई टैक्स फ्री

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) रिलीज के बाद से ही चर्चा में हैं। 15 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों सराह रहे हैं। अब इसे राजनीतिक समर्थन भी मिल रहा है। तीन राज्य की सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद अब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। सीएम सैनी मंगलवार की रात अपने मंत्रियों के साथ फिल्म देखने के बाद इस फैसले की घोषणा की। टैक्स फ्री होने से यह फिल्म ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेगी।

एमपी के सीएम ने की फिल्म की तारीफ
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान करते हुए हुए कहा कि यह फिल्म इतिहास की सच्चाई को समझने का जरिया है। मोहन यादव ने अपने बयान में कहा कि यह फिल्म अतीत के काले अध्याय को उजागर करती है, जिसे हर किसी को जानना चाहिए। उन्होंने साथी नेताओं और मंत्रियों से भी इसे देखने की अपील की। वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह फिल्म गोधरा कांड की सच्चाई को संवेदनशीलता के साथ पेश करती है। यह फिल्म समाज को अतीत से सीखने का अवसर देती है।

विक्रांत मेस्सी की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात
फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मेस्सी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। विक्रांत ने तस्वीरों के साथ लिखा कि योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात प्रेरणादायक रही। उन्होंने फिल्म के प्रति समर्थन व्यक्त कर टीम का हौसला बढ़ाया। विक्रांत ने सीएम योगी से मिलने के बाद कहा कि सीएम योगी की सराहना से पूरी टीम को बेहतर काम करने की एनर्जी मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button