RAIGARH NEWS : अखिल भारतीय अघरिया समाज का 30 वां महासभा सिंघोडा में भव्य सम्पन्न
रायगढ़ : अखिल भारतीय अघरिया समाज केन्द्रीय समिति रायगढ़ द्वारा आयोजित 30 वां महासभा 16-17 नवम्बर 2024 को मां रुद्रेश्वरी मंदिर सिंघोड़ा में विधायक के मुख्य आतिथ्य व केंद्रीय अध्यक्ष डॉ भुवनेश्वर पटेल के अध्यक्षता में भारत देश के हजारो वरिष्ठ सामाजिक बन्धुओं युवा महिलाओं की गरिमामयी उपस्थिति में भव्य सम्पन्न हुआ।
सर्वप्रथम ईष्टदेव श्री कृष्ण भगवान की पूजा अर्चना कर श्री कन्हैया जय अघरिया मां रुद्रेश्वरी देवी की जयघोष किया गया। क्षेत्रीय समिति सरायपाली द्वारा अतिथियों केंद्रीय व क्षेत्रीय पदाधिकारियों का गमछा व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। अघरिया कन्या छात्रावास सरायपाली की छात्राओ द्वारा मनमोहक स्वागत गीत नृत्य प्रस्तुति से अतिथि आगंतुक गदगद हुए। सरायपाली क्षेत्रीय अध्यक्ष नेहरूलाल पटेल द्वारा स्वागत उद्बोधन केंद्रीय महासचिव दीनदयाल पटेल द्वारा पिछले पांच सालों का प्रतिवेदन एवं केंद्रीय कोषाध्यक्ष द्वारिका पटेल द्वारा पिछले पांच साल का आय व्यय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।गया।
केंद्रीय अध्यक्ष डॉ भुवनेश्वर पटेल ने अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति का 30 वां महासभा में अतिथियों व हज़ारों सामाजिक बन्धुओ की उपस्थिति हेतु आभार व्यक्त करते यूथ आइकॉन समाज के गौरव वित्तमंत्री श्री ओ पी चौधरी से श्रीकृष्ण अघरिया धाम पैता में सड़क निर्माण हेतु 2 करोड़ और पानी टंकी निर्माण हेतु 1करोड़ की राशि की मांग की गई।
विधायक ने कहाकि युवा अपने आपको आगे बढ़ाने टेक्नालॉजी और इनोवेशन से सफलता हासिल कर राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करें।
दुनिया में वही व्यक्ति आगे बढ़ता है जिसके पास ज्ञान योग्यता और नया इनोवेशन है।
दुनिया मे अब भारत देश ग्रोथ के लिये जाना जा रहा है। यहूदियों से प्रेरणा लेते सामाजिक युवा बन्धुओ इनोवेशन में नए अवसरों को भुनाकर आने वाली अपनी पीढ़ी को तैयार करें।
समाज को आगे बढ़ाने में युवा महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।श्री कृष्ण अघरिया धाम के एप्रोच रोड हेतु अगले बजट में राशि प्रावधान आश्वासन,पानी टंकी निर्माण,परिसर में सामुदायिक भवन,कन्या छात्रावास सरायपाली में डोम सहित समाज की मांग पर हरसम्भव प्रयास करने आश्वासन दिया गया।
अखिल भारतीय अघरिया समाज का 1923 से महासभा वर्षवार अध्यक्षगणो का कार्यकाल छायाचित्र फोल्डर का विमोचन किया गया।
अघरिया समाज के केंद्रीय मीडिया प्रभारी दुलेन्द्र पटेल (मुन्ना) नायक आर्ट्स न्यूज़ तमनार,मॉ त्रिवेणी स्टूडियो द्वारा संकलित एवं याद लाल नायक अध्यक्ष अभा अघरिया समाज क्षेत्र तमनार, निराकार चौधरी अध्यक्ष अभा अघरिया समाज पुसौर सीएमडी क्लब मेम्बर ओरिएण्टल इंश्योरेंस कं लि रायगढ़ की सौजन्य सहयोग से हजारो सामाजिक बन्धुओ युवा महिलाओं को प्रदान किया गया।
अभा अघरिया समाज के 30 वां महासभा में संविधान नियमावली में आवश्यक संशोधन सुधार करने हेतु विभिन्न क्षेत्रीय समितियों द्वारा भेजे गए प्रस्तावों को पढ़कर सुनाया गया। विभिन्न बिंन्दुओ पर चर्चा परिचर्चा कर बहुमत पर प्रस्ताव पारित,खारिज एवं यथावत रखा गया।
प्री वेडिंग बंद,जूता चोरी पर पूर्ण प्रतिबंध बारातियों की संख्या
सीमित,सामाजिक भोज में मांसाहार,मद्यपान पर प्रतिबंध,विवाह मे बारातियों की सीमित करने, यथासंभव रात्रि विवाह न करने और रात्रि विवाह की स्थिति में अधिकतम रात्रि 8 बजे तक बारातियों के पहुंच परघनी,अंतरजातीय विवाह पर रोक व शामिल लोगों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई,बेटी को दाह संस्कार करने की अनुमति, विधवा महिला को डेढ़ीन स्वासिन बनाने मौर परोसने का अधिकार मिलना,चन्दन पान में न्यूनतम 50 रु की राशि प्रदान करने,विवाह पंजीयन शुल्क 500 रुपये,अखिल भारतीय अघरिया समाज संगठन नाम,केंद्रीय अध्यक्ष का नाम राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रस्ताव पारित हुआ। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ गेसमोती पटेल के उद्बोधन के बाद मंचस्थ अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। मंच संचालन केंद्रीय महासचिव दीनदयाल पटेल और प्रवक्ता दिनेश चौधरी ने किया।महासभा केंद्रीय अंचल क्षेत्रीय पदाधिकारियों,सामाजिक बंधुओं युवा महिलाओं सहित सभी क्षेत्रों से हजार सामाजिक बंधुओं की दमदार उपस्थिति रही।