मणिपुर में NPP ने समर्थन वापस लिया, कांग्रेस बोली-“भाजपा अस्त, सूर्य पूरब से ही उगता है”
मणिपुर हिंसा को लेकर सियासत अब तेज हो गई है। एनपीपी ने भाजपा का साथ छोड़ दिया है। एनपीपी के समर्थन वापस लेने के बाद कांग्रेस ने तंज कसा है और कहा है, भाजपा अब अस्त, सूर्य पूरब से ही उगता है।
मणिपुर हिंसा को लेकर सियासत अब तेज हो गई है। एनपीपी ने भाजपा का साथ छोड़ दिया है। एनपीपी के समर्थन वापस लेने के बाद कांग्रेस ने तंज कसा है और कहा है, भाजपा अब अस्त, सूर्य पूरब से ही उगता है।
एनपीपी (नेशनल पीपुल्स पार्टी) ने मणिपुर सरकार से तत्काल प्रभाव से अपना समर्थन वापस ले लिया है। इसके बाद दिल्ली में कांग्रेस सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा, “सूर्य पूर्व दिशा से उगता है।” भाजपा के दिन खत्म होने वाले हैं। पूर्वोत्तर से समर्थन वापस लेने का सिलसिला शुरू हो गया है। मणिपुर सरकार से समर्थन वापस लेने का सिलसिला अब उनके किसी सहयोगी ने वापस ले लिया है। एक दिन आपको सुनने को मिलेगा कि जेडी(यू) या टीडीपी ने समर्थन वापस ले लिया है और मोदी सरकार गिर जाएगी।
दानिश अली ने कहा कि उन्होंने बहुत सारे वादे किए और सत्ता में आए, लेकिन उन्होंने आज तक कोई मांग पूरी नहीं की। मणिपुर की स्थिति सबके सामने है…उनका इन सबसे कोई लेना-देना नहीं है, वे केवल ‘बांटो’ और ‘काटो’ की राजनीति में व्यस्त हैं…आप एक सुबह उठेंगे और आपको पता चलेगा कि जेडी(यू) और टीडीपी ने समर्थन वापस ले लिया है, जिनकी बैसाखी पर केंद्र सरकार चल रही है।”
वहीं, मणिपुर में कांग्रेस के नेता कीशम मेघचंद्र ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि अगर मणिपुर के लोग मणिपुर में शांति लाने के लिए नया जनादेश लाना चाहते हैं तो मैं सभी कांग्रेस विधायकों के साथ विधायक पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं।