heml

एक महिला समेत तीन संदिग्ध विदेशी नागरिक गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

बिलासपुर। रतनपुर पुलिस को एक महिला समेत तीन संदिग्ध विदेशी नागरिकों को दबोचने में बड़ी कामयाबी मिली है. रतनपुर पुलिस को उच्च अधिकारियों से जानकारी मिली कि एक गाड़ी तेज गति में आ रही है जो संदिग्ध हालत में है, जिसे रोकने के लिए रतनपुर पुलिस शनिचरी बाजार के पास बैरिकेड्स लगाकर रखी हुई थी.

देर रात तकरीबन 2:00 बजे के आसपास कार DL 9 CU 4208 बहुत स्पीड में आई, जिसे रतनपुर पुलिस ने रोकना चाहा मगर वह गाड़ी बैरिकेड्स को तोड़ते हुए आगे की और बढ़ गई. फिर आनन फानन में कोनी पुलिस को इस बात की सूचना दी गई. कोनी पुलिस ने गाड़ी को घेरा बंदी कर रुकवाया. गाड़ी में सवार लोगों को थाना लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की गई. गाड़ी में सवार लोग शराब की नशे में थे.

कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वो मूलतः अफगानिस्तान व उज्बेकिस्तान के रहने वाले हैं. संदिग्ध लोगों ने बताया कि वो ड्राई फ्रूट का काम करते हैं और इसी सिलसिले में वो इस तरफ आए थे. उनकी गाड़ी की जांच की गई तो गाड़ी में कुछ नहीं मिला. रतनपुर पुलिस ने उनके खिलाफ में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस इस पूरे मामले में तफ्तीश से जांच में जुट गई है.

पकड़े गए तीन कार सवारों की अपनी पहचान वलसुद्दीन कमलजादा (37 वर्ष), फयाजुद्दीन (32 वर्ष) निवासी काबुल, अफगानिस्तान और समंदरोवा नाजीरा (39 वर्ष) निवासी उज्बेकिस्तान के रूप में हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button