हफ्ते में 90 घंटे काम पर ‘सियासत’, मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- नेहरू, अम्बेडकर ने तो 8 घंटे…

Mallikarjun Kharge On 90Hours Work Week: L&T Chairman एसएन सुब्रमण्यन (SN Subramanian) के सप्ताह में 90 घंटे काम करने की बयान की देश में जमकर चर्चा हो रही है. देश के बिजनेस, बॉलीवुड सहित तमाम सेक्टर्स के दिग्गजों ने सुब्रमण्यन के बयान की कड़ी आलोचना की है. अब उनके इस बयान पर राजनीतिक प्रतिक्रिया सामने आई है. एलएंडटी के चेयरमैन सुब्रमण्यन के बयान पर कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने असहमित जताई है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का उदाहरण देते हुए कहा कि पंडित नेहरू और बीआर अंबेडकर ने भी श्रमिकों को दिन में आठ घंटे से ज्यादा काम न करने की वकालत की थी.

दरअसल L&T Chairman ने अपनी कंपनी के कर्मचारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा के दौरान सप्ताह में 90 घंटे काम करने की बात कही थी. उन्होंने अपने कर्मचारियों काे कहा कि मुझे इस बात का अफसोस है कि मैं आपको रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं, अगर मैं ऐसा करवा सकता हूं, तो मुझे ज्यादा खुशी होगी, क्योंकि मैं खुद रविवार को काम करता हूं.

Reddit पर जारी वायरल वीडियो में एलएंडटी चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन न केवल हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह देते नजर आए, उन्होंने चीनी कर्मचारियों का उदाहरण देते हुए यह कहा था. उन्होंने अपने कर्मचारियाें से कहा कि चीन में 90 घंटे काम किया जाता है. वहीं अमेरिका में 50 घंटे का वर्क वीक होता है. उन्होनें कर्मचारियाें से पूछा कि अगर आपको दुनिया में आगे बढ़ना है तो 90 घंटे काम करना पड़ेगा.

इसके अलावा उन्होंने कर्मचारियों से ये भी तक कह दिया कि, ‘आप घर पर रहकर अपनी बीवी को कितनी देर निहारोगे, घर पर कम और कार्यालय में अधिक समय बिताएं.

उनके इस बयान की जमकर आलोचना की जा रही है. अब ये इस पर राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा की जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस लिस्ट में शामिल हो गए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button