Site icon khabriram

CG : 5 लाख के ईनामी सहित 9 नक्सली गिरफ्तार, हत्या, आईईडी लगाने, रोड काटने कैसी घटनाओ में थे शामिल

naxli girftaar

बीजापुर। बीजापुर पुलिस ने 5 लाख के इनामी नक्सली मद्देड़ एरिया कमेटी सदस्य सहित 9 नक्सलियों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए नक्सली हत्या, आईईडी लगाने, रोड काटने, पाम्पलेट लगाने और लेवी वसुली जैसे घटनाओं में शामिल थे।

पुलिस ने थाना प्रभारी फरसेगढ़ के वाहन में आईईडी ब्लास्ट करने की वारदातों में शामिल 5 आरोपी मिलिशिया सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तार माओवादियों पर 10-10 हजार का इनाम था। थाना मद्देड़ क्षेत्रान्तर्गत सोमनपल्ली-बंदेपारा के मध्य सर्चिंग के दौरान विस्फोटक के साथ 4 माओवादी गिरफ्तार किए गए हैं।

Exit mobile version