8th Board Exam: 14 साल बाद बदला पैटर्न, उड़नदस्ता की टीम कर रही औचक निरीक्षण

बलौदा बाजार।8th Board Exam: छत्तीसगढ़ में मंगलवार से कक्षा 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा प्रारंभ हुई है। बलौदाबाजार जिले में 14 वर्षों के बाद 8वीं कक्षा की बोर्ड जैसी केंद्रीकृत परीक्षा प्रारंभ हुई है। इस बार परीक्षा पैटर्न में महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। अब छात्रों को अपने ही स्कूल में परीक्षा देने की सुविधा प्रदान की गई है, जबकि परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण और संचालन की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है।
8th Board Exam: जिले के पांच विकासखंडों के 466 शासकीय स्कूलों के कुल 19 हजार 1 सौ 70 छात्र इस परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। वहीं, कोर्ट के आदेश के बाद सरकारी स्कूलों के ज्यादातर छात्र इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, जबकि निजी स्कूलों के लिए यह अनिवार्य नहीं है। वे अपनी इच्छा के अनुसार परीक्षा में भाग ले सकते हैं या फिर पूर्व की भांति होम एग्जाम आयोजित कर सकते हैं।
उड़न दस्ता की टीम कर रही औचक निरीक्षण
8th Board Exam: परीक्षा को लेकर जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि, पूरे जिले में परीक्षा की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके अलावा नकल पर नियंत्रण रखने के लिए विशेष रूप से उड़न दस्ता टीम का गठन किया गया है, जो परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रही है।