खुशी से झूम उठीं छत्तीसगढ़ की 72 हजार मितानिनें, जब खाते में खटाखट आए 90 करोड़ रुपये, सीएम साय ने दिया ये बड़ा तोहफा

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को प्रदेश की मितानिनों को बड़ी सौगात दी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में श्री साय ने प्रदेश की 72 हज़ार मितानिनों के खाते में 90 करोड़ से भी अधिक की प्रोत्साहन राशि डाली।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सीएम साय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पहले सीएम का पारम्परिक अंदाज में स्वागत कौड़ी की जैकेट और बायसन मुकुट पहनाकर किया गया। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सबसे पहले सीएम का स्वागत किया। उसके बाद सीएम साय ने बटन दबाकर प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर की। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी मौजूद रहे।
सीएम साय ने मितानिनों की सेवा को सराहा
कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में मितानिनें पहुंची हैं। अब उन्हें प्रोत्साहन राशि आनलाइन उनके खाते में ही मिला करेगी। मितानिनों के खातों में डायरेक्ट पहुंचेगी राशि। इसके बाद सीएम साय ने उन्हें संबोधित करते हुए उनकी सेवाओं की सराहना की। कई मितानिनों को सीएम साय ने सम्मानित भी किया। जशपुर की माधुरी पैकरा को सम्मानित किया गया। वे20 सालों से मितानिन के रूप में सेवा कर रही हैं।
90 करोड़ 8 लाख 84 हजार 20 रुपए खातों में भेजे गए
प्रदेश की 69607 मितानिन बहनें, 3448 मितानिन प्रशिक्षक, 289 ब्लॉक समन्वयक, 176 स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक, 26 शहरी क्षेत्र समन्यवक, 285 मितानिन हेल्प डेस्क समन्वयक को राज्य स्तर से एक साथ किया गया भुगतान। कार्यक्रम के दौरान सीएम साय ने मितानिनों से सीधा संवाद भी किया।