Site icon khabriram

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7178 नए केस, 65 हजार से ज्यादा सक्रिलय मामले

नई द‍िल्‍ली : भारत में प‍िछले 24 घंटे में कोरोना के सात हजार से भी ज्‍यादा नए केस सामने आए हैं। भारत अब कोरोना के सक्रि‍य मामलों की संख्‍या 65,683 हो गई है।

महाराष्‍ट्र में रव‍िवार को 545 नए केस सामने आए, जबक‍ि संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई। स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग के मुताब‍िक, नए केस सामने आने के बाद महाराष्‍ट्र में कोरोना के कुल मामले 81,61,894 पहुंच गए, जबक‍ि मौतें की संख्‍या 1,48,504 पहुंच गई है। राज्‍य में एक द‍िन पहले 850 नए केस सामने आए थे और चार लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी।

मुंबई में 141 नए केस सामने आए थे, जबकि एक की मौत हुई थी और एक अन्‍य की रत्‍नीग‍िरी में मौत हुई थी। महाराष्‍ट्र में मृत्‍यु दर 1.81 पर है। प‍िछले 24 घंटे में कुल 655 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं।

Exit mobile version