Site icon khabriram

एनएचएआइ के प्रोजेक्ट इंचार्ज से हुई 7 लाख 30 हजार की लूट, चाकू की नोक पर 5 लुटेरों ने वारदात को दिया अंजाम

lootpaat

रायपुर। छ्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गोवरानवापारा थाना क्षेत्र में एनएचआइ के प्रोजेक्ट मैनेजर से लूट की वारदात हुई। बाइक में आए पांच लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया। कुल सात लाख 30 हजार की लूट की वारदात की गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाने में प्रार्थी अमन कुमार दुबे ने बताया कि वे सुभाष अग्रवाल के कंस्ट्रक्शन कंपनी में प्रोजेक्ट इंचार्ज के पद पर 2021 से पदस्थ है। उन्होंने बताया कि अभनपुर से पांडूका तक निर्माणधीन एनएच-13 का काम चल रहा है। 14 जून की शाम करीबन 07.30 बजे वह सुभाष अग्रवाल द्वारा लेवर पेमेंट आदि का पैसा लेने के लिए रायपुर आए थे।

अभनपुर ग्रेसियस कालेज के पास डामर प्लांट से डस्टर कार में ड्राइवर के साथ अभनपुर से स्वर्ण भूमि कालोनी रायपुर के लिए निकले। स्वर्ण भूमि रायपुर में सुभाष अग्रवाल से सात लाख 30 हजार नकद रकम लेकर निकला था। इसके बाद फिर अभनपुर डामर प्लांट पहुंचे।

वहां से रात करीबन 10 बजे बैग में रखे पैसा को लेकर अपनी बाइक से अकेले कठिया चौक होते हुए अर्बन रसोई रेस्टोरेंट से लगे दुकान में रजनी गंधा पान मशाला लेकर नवापारा के लिए निकले। ग्राम हसदा के पास से एक सफेद रंग की बाइक में दो लोग आए और वे सामने चल रहे थे। वहीं पीछे से एक और बाइक आई उसमें तीन लोग बैठे हुए थे।

ग्राम डोगीतराई मोड के पास से आगे एवं शिवांस स्कूल के पहले बदमाशों ने प्रार्थी की बाइक के साथ अपनी गाड़ी लगा दी। इसके बाद दूसरी बाइक वाले भी आ गए। पीछे बैठे युवक ने चाकू से हमला करते हुए पैसे से भरा बैग छीनकर भाग गए। इस दौरान हाथ मुक्का से मारपीट भी की। मोबाइल को छीन लिया। वह नीचे गिर गया तो पांचों ने मिलकर पिटाई कर दी। इसके बाद सभी अभनपुर की ओर भाग गए।

स्टाफ ने किया पीछा :

प्रार्थी ने बताया कि उसके पास दूसरा फोन था। जिससे उसने स्टाफ अजहर ऊर्फ अजरूद्दीन को फोन लगाकर घटना के बारे में बताया। वह वहां पहुंच गया। अमन के दबाए रास्ते की ओर पीछा भी किया लेकिन आरोपित नहीं दिखे। लुटेरों द्वारा मारपीट करने से प्रार्थी के दाहिने हाथ के कलाई, बाएं कंधा, पेट एवं सिर में चोट आई है।

क्राइम की टीम कर रही तलाश :

थाने की टीम के अलावा क्राइम की टीम भी जांच में जुट गई है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हालांकि पुलिस के हाथ अब तक कुछ नहीं लगा है।

Exit mobile version