Site icon khabriram

गांदरबल आतंकी हमले में 7 की मौत: पाक समर्थित संगठन TRF ने ली जिम्मेदारी

Ganderbal Attack:जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित समूह ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है। इस हमले में एक डॉक्टर और छह प्रवासी मजदूरों की हत्या कर दी गई। सूत्रों के अनुसार, इस हमले का मास्टरमाइंड TRF प्रमुख शेख सज्जाद गुल है, जिसने अपने स्थानीय मॉड्यूल से यह हमला करवाया। यह पहली बार है जब कश्मीरियों और गैर-कश्मीरियों को एक साथ निशाना बनाया गया है। (Pakistan-based terror group) इस हमले की वजह से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

गांदरबल में सुरक्षाबलों की सख्ती, NIA और IB जुटे जांच में

केंद्र सरकार ने इस हमले के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और खुफिया ब्यूरो (IB) से रिपोर्ट मांगी है। चार सदस्यीय NIA टीम सोमवार को घटनास्थल का दौरा करेगी। इस हमले की जांच NIA को सौंपने की संभावना जताई जा रही है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में इस्तेमाल की गई साजिश की जांच गहनता से की जा रही है। जांच टीम (investigation team) के अधिकारियों का मानना है कि हमलावरों ने हमले से पहले एक महीने तक इलाके की रेकी की थी।

Exit mobile version