मुंबई : सलमान खान की गिनती आज देश के सबसे महंगे और तगड़ी कमाई करने वाले सुपरस्टार्स में होती है। आज आलम यह है कि सलमान के पास ढेरों फिल्मों के ऑफर हैं। हर फिल्ममेकर, हर हीरोइन उनके साथ काम करने के सपने देखती है। पर कभी ऐसी भी स्थिति थी कि फिल्ममेकर्स सलमान को साइन करने से भी कतराते थे। भले ही सलमान के पिता सलीम खान की बॉलीवुड में गहरी पैठ थी, लेकिन एक्टर ने कभी पिता के नाम का इस्तेमाल काम पाने के लिए नहीं किया।
तभी तो डेब्यू फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से पहले और बाद में उन्हें स्ट्रगल करना पड़ा और कई महीने खाली भी बैठना पड़ा था। लेकिन जब ‘मैंने प्यार किया’ से स्टार बने तो फिल्मों की लाइन लग गई। उन्होंने कई फिल्में साइन कीं। हालांकि सलमान की कुछ फिल्में ऐसी भी रहीं, जो डिब्बाबंद हो गईं और कभी बन नहीं पाईं। इनमें से कोई आधी शूट हो चुकी थी तो किसी का कुछ हिस्सा:
‘रण क्षेत्र’ में थी सलमान-भाग्यश्री की जोड़ी
भाग्यश्री और सलमान खान की जोड़ी ने ‘मैंने प्यार किया’ से सुपरहिट डेब्यू किया था। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और दोनों एक्टर्स रातोंरात स्टार बन गए थे। इस फिल्म के बाद भाग्यश्री और सलमान ने एक साथ ‘रण क्षेत्र’ नाम की फिल्म साइन की थी। लेकिन इसी बीच भाग्यश्री ने शादी कर ली और फिल्में छोड़ दीं। इसी के साथ सलमान की यह फिल्म भी बीच में रुक गई और फिर डिब्बाबंद हो गई। बताया जाता है कि इस फिल्म के लिए डायरेक्टर को फिर कोई हीरोइन ही नहीं मिली।
‘सैयां’ में माला सिन्हा की बेटी थीं सलमान की हीरोइन
क्या आपको ‘राजा हिंदुस्तानी’ के ‘परदेसी परदेसी’ गाने में नजर आईं बंजारन याद है? वह रोल वेटरन एक्ट्रेस माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा सिन्हा ने निभाया था। प्रतिभा सिन्हा भी एक एक्ट्रेस रहीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रतिभा सिन्हा पहले सलमान की फिल्म ‘सैयां’ से डेब्यू करने वाली थीं। फिल्म में जूनियर महमूद और माला सिन्हा भी थीं। इस फिल्म का मुहूर्त शूट भी हुआ था, जिसका वीडियो यहां शेयर किया जा रहा है। लेकिन किसी वजह से यह फिल्म कभी बन नहीं पाई।
‘दिल है तुम्हारा’ में सलमान- प्रीति जिंटा की थी जोड़ी
‘दिल है तुम्हारा’ नाम से 2002 में एक फिल्म आई थी, जिसमें प्रीति जिंटा, अर्जुन रामपाल, महिमा चौधरी और रेखा थीं। लेकिन यहां हम सलमान खान की ‘दिल है तुम्हारा’ की बात कर रहे हैं, जोकि 1991 में अनाउंस की गई थी। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्रि को साइन किया गया था। डायरेक्टर राजकुमार संतोषी थे। फिल्म का एक शेड्यूल पूरा हो चुका था। शूटिंग बहुत अच्छी तरह से हो गई थी। लेकिन इसी फिल्म के बीच राजकुमार संतोषी ने बॉबी देओल की फिल्म ‘बरसात’ साइन कर ली और शेखर कपूर को रिप्लेस कर दिया। इस वजह से सलमान के साथ ‘दिल है तुम्हारा’ बीच में ही अटक गई और उसी हाल में रह गई।
‘ऐ मेरे दोस्त’ में थे सलमान और दिव्या भारती
‘ऐ मेरे दोस्त’ में सलमान खान के अलावा अरबाज खान, करिश्मा कपूर और दिव्या भारती को साइन किया गया था। इस फिल्म का एक गाना भी शूट हो चुका था। लेकिन किसी वजह से यह फिल्म बीच में ही बंद हो गई और फिर कभी नहीं बन पाई। बाद में इस फिल्म के गाने को सलमान की दूसरी फिल्म ‘मझधार’ में इस्तेमाल किया गया।
सलमान और मनीषा कोइराला की डिब्बाबंद फिल्म
राजकुमार संतोषी ने सलमान खान को लेकर ‘घेराव’ नाम से फिल्म अनाउंस की थी। यह 1991 की बात है। इस फिल्म में मनीषा कोइराला को उनके ऑपोजिट साइन किया गया था। फिल्म का मुहूर्त भी शूट हो चुका था। पर कुछ वजहों से यह फिल्म भी डिब्बाबंद हो गई और कभी नहीं बन सकी।
80 फीसदी शूट, बंद हो गई थी सलमान की यह फिल्म
सलमान खान जब सोमी अली को डेट कर रहे थे तो उन्हें ‘बुलंद’ नाम की फिल्म में साइन किया गया था। सलमान और सोमी अली स्टारर इस फिल्म की शूटिंग 80 फीसदी पूरी हो चुकी थी, पर किसी वजह से यह बंद हो गई। इसके बाद फिर कभी यह फिल्म नहीं बनी। इस फिल्म को नेपाल में शूट किया गया था और इसमें मोहनीश बहल विलेन बने थे।
’राम’ बनते-बनते रह गए सलमान, डिब्बाबंद फिल्म
सोहेल खान फिल्म ‘राम’ से बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने वाले थे। उन्होंने अपनी यह फिल्म 1994 में अनाउंस की थी, जिसमें भाई सलमान खान के अलावा पूजा भट्ट और अनिल कपूर को साइन किया था। आधी फिल्म की शूटिंग हो चुकी थी। लेकिन तभी फिल्म के प्रोडक्शन में कुछ समस्याएं पैदा हो गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट हद से ज्यादा बढ़ गया। काफी विवाद हुआ और इस वजह से फिल्म डिब्बाबंद हो गई।