Site icon khabriram

गरियाबंद जिले के नक्सली क्षेत्र में 65 प्रतिशत मतदान, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा सुरक्षा बल

naxli kshetra matdaan

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के घोर नक्सली क्षेत्र आमामोरा में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक 65 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के 9 अति संवेदनशील मतदान केंद्र में वोटिंग का सिलसिला खत्म हो गया है। नक्सली क्षेत्र होने की वजह से चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं।

यहां पर 4 बजे तक कितना फीसदी मतदान…

राजिम के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 54 में 56.6% मतदान हुआ, बिंद्रानवागढ़ के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 55 में 59.6% हुआ है। जिले में कुल मतदान की बात की जाए तो 57.65% फीसदी हुआ है।

Exit mobile version