रायपुर I पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के सरदार हाजी जान मोहम्मद ने कहा कि रविवार को उनके 60वें बच्चे का जन्म हुआ है।
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनके पांच बच्चे अल्लाह के प्यारे हो गए हैं, जबकि 55 जिंदा हैं और ठीक हैं.
उन्होंने कहा कि वह इतने बच्चे पैदा करके नहीं रुकेंगे , अगर अल्लाह ने चाहा तो और बच्चे होंगे। साथ ही वह चौथी शादी भी करने वाले हैं।
50 साल के सरदार जान मोहम्मद खान खिलजी क्वेटा के ईस्टर्न बाइपास के पास रहते हैं। वह एक डॉक्टर हैं और उसी इलाके में उनका क्लिनिक है।
हाजी जान ने कहा कि उनकी जगह 60वां बच्चा बेटे के रूप में पैदा हुआ। उन्होंने बेटे का नाम खुशहाल खान रखा है।