5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा : लड़कियों ने मारी बाजी, 5वीं में 92.70 और 8वीं में 90.02 प्रतिशत बच्चे पास

भोपाल : मध्यप्रदेश में 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है। राज्य शिक्षा केंद्र के आधिकारिक पोर्टल का लिंक नीचे दिया गया है। विद्यार्थी इस पर क्लिक करके अपना परिणाम देख सकते हैं।

मध्यप्रदेश में 5वीं और 8वीं बोर्ड पैटर्न की परीक्षाओं का परिणाम राज्य शिक्षा केंद्र के आधिकारिक पोर्टल पर जारी कर दिया गया है। राज्य शिक्षा केन्द्र संचालक हरजिंदर सिंह ने परीक्षा पोर्टल का रिजल्ट बटन क्लिक कर परिणाम घोषित किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के समस्त विद्यालयों का कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 92.70 प्रतिशत रहा, जो कि, विगत वर्ष के परिणाम प्रतिशत 90.97 से लगभग 2 प्रतिशत अधिक है। वहीं कक्षा 8वीं का परीक्षा परिणाम 90.02 रहा है जो कि पिछले वर्ष के परिणाम प्रतिशत 87.71 से लगभग 3 प्रतिशत अधिक रहा है।

इस वर्ष इन परीक्षाओं में प्रदेश के 1 लाख 12 हजार 323 शासकीय और निजी विद्यालयों तथा मदरसों के लगभग 23 लाख विद्यार्थी इन परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे। इनमें से 95 हजार 417 विद्यालय ग्रामीण तथा 16 हजार 906 विद्यालय शहरी क्षेत्रों के हैं। इनमें 86 हजार 553 शासकीय, 25 हजार 101 निजी विद्यालय और 669 मदरसे शामिल हैं। कक्षा 5वीं के कुल 11 लाख 17 हजार 961 विद्यार्थियों में से 8 लाख 24 हजार 598 ग्रामीण और 2 लाख 93 हजार 363 विद्यार्थी शहरी क्षेत्रों के हैं। वहीं कक्षा 8वीं के कुल 11 लाख 68 हजार 866 विद्यार्थियों में से 8 लाख 35 हजार 733 ग्रामीण और 3 लाख 33 हजार 133 विद्यार्थी शहरी क्षेत्रों के हैं।

आठवीं में इंदौर संभाग तथा नरसिंहपुर जिला रहे अव्वल

कक्षा 8वीं के परिणामों में टॉप 10 संभाग क्रमशः इंदौर, नर्मदापुरम, शहडोल, चंबल, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा और सागर रहे। कक्षा 8वी के परिणामों में टॉप 10 जिले क्रमशः नरसिंहपुर, अलीराजपुर, डिंडोरी, झाबुआ, बालाघाट, अनूपपुर, सीहोर, छिंदवाड़ा, बड़वानी और मंडला रहे।

पांचवीं में शहडोल संभाग तथा डिंडोरी जिला रहे अव्वल

घोषित परीक्षा परिणामों में कक्षा 5वीं में टॉप 10 संभाग क्रमशः शहडोल, चंबल, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, उज्जैन और सागर रहे। वहीं कक्षा 5वीं के परिणामों में टॉप 10 जिले क्रमशः डिंडोरी, नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला, अनूपपुर, झाबुआ, सीधी, सीहोर, अलीराजपुर और छिंदवाड़ा रहे।

प्रति मिनिट लगभग 70 हजार से अधिक लोगों ने देखा परिणाम

रिजल्ट जारी होते ही इस परीक्षा पोर्टल पर प्रति मिनट लगभग 70 हजार से अधिक लोगों ने अपना परीक्षा परिणाम देखा। रिजल्ट लिंक पर परिणाम देखने में किसी भी विद्यार्थी या अभिभावक को कोई परेशानी न हो इस दृष्टि से राज्य शिक्षा केन्द्र ने इस बार विशेष व्यवस्थाएं की थीं। रिजल्ट लिंक पर अनेक सर्वर एक साथ जोडे़ गए थे, जिसके माध्यम से लाखों लोगों ने बिना किसी परेशानी के एक साथ अपना परीक्षाफल देखा और डाउनलोड किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds