Site icon khabriram

भारत में 24 घंटे में मिले कोरोना के 5880 नए मामले, एक्टिव केस 35 हजार के पार

नई दिल्ली : भारत में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के मामले 6 हजार से कम मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को 24 घंटे में कोरोना के 5880 मामले सामने आए हैं। वहीं, एक्टिव केस 35 हजार के पार पहुंच गया है। रविवार को कोरोना के 5357 मामले सामने आए थे।

कोरोना से 14 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना महामारी से 14 लोगों के दम तोड़ने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,979 हो गई है। दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में चार-चार, केरल में दो, जबकि गुजरात, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और राजस्थान से एक-एक मौतों की सूचना मिली है।

दैनिक सकारात्मकता दर 6.91 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि वीकली दर 3.67 प्रतिशत आंकी गई। मंत्रालय के मुताबिक, कोविड मामलों की संख्या बढ़कर 4.47 करोड़ (4,47,62,496) हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.08 प्रतिशत है। कोरोना से ठीक होने की दर 98.73 प्रतिशत दर्ज की गई है।

बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। अब तक 4,41,96,318 लोग ठीक हो चुके हैं। मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं

आज और कल होगी मॉक ड्रिल

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में तैयारियों का जायजा लेने के लिए 10 और 11 अप्रैल को पूरे देश में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इसमें सरकारी और निजी दोनों प्रकार के स्वास्थ्य केंद्रों के शामिल होने की संभावना है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया मॉक ड्रिल का निरीक्षण करने 10 अप्रैल को झज्जर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जाएंगे।

Exit mobile version