रिटायर्ड कर्मचारी के खाते से निकाल लिए 50 लाख , एसबीआई का कियोस्क सेंटर चलाने वाला इमरान गिरफ्तार

बिलाईगढ़- सारंगढ़। पवनी नगर में एसबीआई क्योस्क संचालक इमरान खान ने एक सेवानिवृत्त शिक्षक के खाते से धोखाधड़ी कर 35 लाख रुपए निकाल लिए। इसके अलावा उसने परिवार के अन्य सदस्यों से भी 15 लाख रुपए की ठगी की।

मामले में पीड़ित पूरनलाल वैष्णव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके पिता अनंद राम वैष्णो 1992 में शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। 2016 में उनकी तबीयत खराब होने पर वे चल-फिर नहीं पाते थे। इस दौरान क्योस्क संचालक इमरान खान घर आकर बायोमेट्रिक के जरिए पैसे निकालने में मदद करता था। इमरान ने चुपके से एसआई सिस्टम एक्टिवेट कर दिया। इससे हर महीने पेंशन का कुछ हिस्सा उसके खातों में ट्रांसफर होने लगा। 2024 में जब पूरनलाल ने अपने पिता का खाता चेक किया तो उसमें मात्र 80 रुपए बचे थे। बैंक से स्टेटमेंट लेने पर पता चला कि 2016 से 2024 तक इमरान ने करीब 35 लाख रुपए अपने विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर लिए। इसी तरह उसने पूरनलाल के भाई परेश्वर और बहू हेमलता से भी 45 लाख रुपए की धोखाधड़ी की।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किया केस दर्ज

पुलिस ने इमरान खान और उसके पिता इब्राहिम खान के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। दोनों को धारा 420, 467, 468, 471 और 34 के तहत गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था वही सोमवार को आरोपी इमरान खान को जिला बलौदाबाजार से पकड़ा गया जिसे थाना में पूछताछ कर जानकारी लिया गया जो अनंद दास वैष्णव के बैंक अकाउंट से लगभग 29 लाख तथा पारेश्वर वैष्णव और हेमलता वैष्णव के अकाउंट से कुल 15 लाख रुपए कुल 43 लाख रुपए ठगी कर कुछ रकम को अपने पिता इब्राहिम के खाते में डालना तथा कुछ रकम को शादी विवाह में खर्च करना एवं घर में चल रहे मेडिकल दुकान में मदद करना ट्रेडिंग में रकम लगाना बताया गया। आरोपी की कब्जे से अपराध में उपयोग किया साधन कंप्यूटर सिस्टम, बायोमेट्रिक सिस्टम, फर्जी सील,पासबुक को दो एंड्राइड मोबाइल जप्त किया गया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

कई अन्य आरोपियों के शामिल होने का अंदेशा

थाना प्रभारी शिव कुमार धारी ने को बताया कि आरोपी से जब हमने पूछताछ किया तब उन्होंने बताया कि नगर पंचायत पवनी के चार युवकों के द्वारा उनके बैंक शाखा में कार्य किया जा रहा था तब उनकी भी संलिप्त इस मामले में आ सकती है थाना प्रभारी ने आगे कहा कि उन लोगों से भी आगे गहन पूछताछ किया जाएगा जिससे कई और मामले का खुलासा भी हो सकता है थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक सिर्फ चार लोगों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है ऐसे कई और भी लोग हो सकते हैं जिनकी रकम उनके द्वारा गबन किया गया है इसकी भी गहन जांच किया जा रहा है । थाना प्रभारी ने कहा की अभी फिलहाल करोड़ों रुपए के ठगी करने की बात निकाल कर यहां पर सामने आई है। लेकिन किस-किस से यह राशि ठगी गई है इसका अभी पता नहीं चल पाया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds