दिल्ली के पीतमपुरा के मकान में आग लगने से 5 लोगों की मौत, दमकल कर्माचरियों ने किया रेस्क्यू

नई दिल्ली। दिल्ली के पीतमपुरा के जेडपी-ब्लॉक स्थित चार मंजिला मकान में आग लगने से 5 लोगों के मौत की सूचना है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और दमकल कर्मचारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पुलिस और दमकल कर्मचारियों ने आधा दर्जन लोगों को बाहर निकाल लिया है।
पुलिस व दमकल कर्मचारियों के संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन से लोगों को इमारत से बाहर निकाला। पीड़ितों को तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया गया है। कई लोगों के बेहोश होने की भी सूचना मिली है। मकान में लगी आग पर काबू पाने के लिए आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं।
स्टील व्यापारी के घर पर लगी आग
इमारत में धुआं ज्यादा भरा होने की वजह से स्थिति अभी तक साफ नहीं हो पाई है। आग स्टील व्यापारी सुभाष गुप्ता के घर पर लगी है।