बाबा सिद्दीकी की हत्या में 5 और आरोपी गिरफ्तार, 2 शूटर समेत अब तक कुल 9 बदमाश दबोचे गए
Baba Siddique Murder: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में शुक्रवार (18 अक्टूबर) को मुंबई पुलिस ने 5 और लोगों को गिरफ्तार किया, जिससे अब तक कुल गिरफ्तारियों की संख्या 9 हो गई है। पुलिस ने आज गिरफ्तार आरोपियों को मुंबई की मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 25 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। बता दें कि मुंबई के बांद्रा इलाके में 12 अक्टूबर की रात सिद्दीकी की सरेआम गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।
सिद्दीकी हत्याकांड में अब तक 9 गिरफ्तारी हुईं
पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुफिया इनपुट के बाद करजत, डोंबिवली और नवी मुंबई में छापेमारी कर 5 गिरफ्तारियों को अंजाम दिया गया। पुलिस के अनुसार, ये आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में थे, जिसे इस हत्या के पीछे होने का शक है। मामले में अब तक 9 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और जांच जारी है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जिम्मेदारी पुणे से गिरफ्तार आरोपी प्रवीण लोंकर ने ली थी, जिसे लॉरेंस गैंग से जुड़ा बताया जाता है।