Site icon khabriram

CG : अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, आरोपियों से 20 बाइक बरामद

bike chor giroh

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के पुलिस लगातार चोरों, बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई कर  अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस गिरोह के  पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 20 चोरी की बाइक बरामद की है। मामला जगदलपुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को लगातार जगदलपुर के अलग-अलग इलाकों से बाइक चोरी की शिकायत मिल रही थी। बस्तर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में  टीम गठित कर टीम गाठित कर बाइक चोर गिरोह की तलाश में जुट गई थी। इस दौरान पुलिस ने चोरी की गई बाइक के जगह के आस-पास में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की मदद से कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई थी। जिसमें  से एक संदिग्ध व्यक्ति अनाश खान को घेराबंदी कर दंतेवाड़ा जिला से पकड़ा लिया गया। उनसे पूछताछ करने पर अपने बड़े भाई समीर खान और अन्य साथियों के साथ मिलकर जगदलपुर शहर के आसपास संजय मार्केट, ढिमरापाल ,कोढेनार बोधघाट और बीजापुर भैरमगढ़ दंतेवाड़ा क्षेत्र में गाड़ियों का चोरी करना स्वीकार किया।

अन्य आरोपी फरार 

पुलिस ने दंतेवाड़ा से पांच आरोपियों  को गिरफ्तार कर जगदलपुर लाया गया। उनके सभी के कब्जे से 20 चोरी की बाइक को जब्त किया गया। जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही हैं। हालांकि इस गिरोह के अन्य साथी अभी भी फरार है। जिसकी तलाशी की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।

Exit mobile version