सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सलीगढ़ सुकमा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईईडी को जवानों ने मौक पर पहुंच कर निष्क्रिय किया। बताया जा रहा है कि जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा 15 किलो की आईईडी लगाई गई थी। बता दें कि यह मामला किस्टाराम थाना क्षेत्र के पोटकपल्ली कैम्प का है। इस घटना में 212 वाहिनी सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की गई है।
जानकारी मुताबिक सुकमा में जवानों ने 5 किलो का आईईडी प्रशेर बरामद किया है। ये आईईडी जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने लगाए थे। इस प्रेशर आईईडी को पुलिस ने निष्क्रिय कर दिया है। क्षेत्र में नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर लगातार कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। वहीं, सुरक्षा बल के जवान भी सर्चिंग ऑपरेशन कर नक्सलियों की साजिश नाकाम कर रहे हैं।