Site icon khabriram

CG : बीजापुर मुठभेड़ में मारे गए 5 खूंखार नक्सली, पीएलजीए कंपनी नम्बर 2 की पूरी बटालियन तबाह

naxli tabah

बीजापुर : बीजापुर में हुए नक्सली मुठभेड़ में 13 माओवादी ढेर हुए हैं। हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ के जवानों की ये सबसे बड़ी कामयाबी है। इधर मारे गये 13 नक्सलियों में से 5 नक्सलियों की अब तक पहचान हो चुकी है। जिला बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्र में 2 अप्रैल 2024 को हुई मुठभेड़ के पश्चात घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान 3 महिला माओवादी सहित कुल 13 माओवादियोें के शव बरामद हुए हैं।

इन माओवादियों की हुई पहचान

अब तक कुल 13 माओवादियोें के शव में से 05 की शिनाख्तगी हुई  जिसमे सुखराम हेमला ,पीपीसीएम (एसीएम रैंक) – पीएलजीए , कंपनी 2,  हूँगा परसी , पीएलजीए, कंपनी 2, हूँगा कुंजम , पीएलजीए , कंपनी 2, सीतक्का (डीवीसीएम जितरू की पत्नी ), पीएलजीए , कंपनी 2, दुला सोनु , पीएलजीए कम्पनी 2 सहित अन्य 08 माओवादियों के शव की शिनाख्तगी की कार्रवाई जारी है।

आपको बता दें कि 2 अप्रैल को सुबह 6:00 बजे से ग्राम लेंड्रा के जंगल में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्र में डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सलियोंके जमावड़े की इनपुट पर सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। मुठभेड़ पश्चात घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान अब तक 3 महिला माओवादी सहित कुल 13 माओवादियोें के शव बरामद किया गया, जिसकी शिनाख्तगी की जा रही है।

मारे गये माओवादियों में अधिकाशतः पीएलजीए कंपनी नम्बर 02 के होने की संभावना है। घटनास्थल से अब तक एक नग एलएमजी आटोमेटिक हथियार, एक नग 3नॉट 3 राइफल, एक नग 12 बोर राइफल के साथ ही भारी मात्रा में बीजीएल शेल्स, लांचरस हथियार एवं गोला बारूद एवं दैनिक उपयोग की सामग्री जप्त की गयी है।

Exit mobile version