राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के 3 क्षेत्रों में वोटिंग हो रही थी। राजनांदगांव क्षेत्र के में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में प्रत्याशी भूपेश बघेल की मौजूदगी में मारपीट हुई थी। जिसको लेकर रविवार को 5 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जेल हुई है। इनमें कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के बेटे जितेंद्र साहू का भी नाम शामिल है। टेड़ेसरा में मारपीट के बाद सोमनी थाना पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई की थी।
उल्लेखनीय है कि, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शनिवार 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के 3 क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है। इनमें सबसे हाईप्रोफाइल हो चले राजनांदगांव क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में प्रत्याशी भूपेश बघेल की मौजूदगी में मारपीट हुई है। टेड़ेसरा मतदान केंद्र में मारपीट की यह घटना सामने आई है, उस वक्त कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल वहां बूथे के भीतर प्रवेश कर रहे थे। भाजपाइयों ने वहां श्री बघेल के साथ अन्य कई लोगों के बूथ में प्रवेश पर आपत्ति जताई, जिसको लेकर कहासुनी शुरू हुई और बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक की नौबत आ गई थी।