Site icon khabriram

दिवाली से पहले 40 लाख करोड़ डूबे, शेयर बाजार में भारी गिरावट

Stock Market Crash: दिवाली से पहले शेयर बाजार में बड़ी गिरावट ने रिटेल निवेशकों को हिला कर रख दिया है। एक महीने के भीतर निवेशकों के 40 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए हैं। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में आई तेज गिरावट ने निवेशकों को भारी नुकसान पहुंचाया है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने 50% तक की गिरावट दर्ज की है, जबकि निफ्टी अपने ऑल-टाइम हाई से 8% नीचे आ चुका है।

रिटेल निवेशकों में हाहाकार:

बीते एक महीने में, शेयर बाजार का डेटा स्पष्ट रूप से दिखाता है कि बाजार बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है। हर सुबह निवेशकों को उम्मीद होती है कि अब बाजार में तेजी आएगी, लेकिन बिकवाली हर रोज हावी हो जाती है। कई निवेशकों का कहना है कि सालभर की सारी कमाई चंद दिनों की गिरावट में डूब गई है। कोविड के बाद यह पहली बार है जब बाजार ने इतनी बड़ी गिरावट देखी है।

Exit mobile version