Site icon khabriram

जादू दिखाकर कारोबारी का सोना निगलने वाले 4 ठग गिरफ्तार, देशभर में कर चुके हैं कांड

jaadu thag

रायपुर : राजधानी में भगवाधारी साधु के वेश में दो ठगों ने एक कारोबारी को चूना लगाया। इन दो को पुलिस ढूंढने निकली तो 4 पकड़े गए। पता चला है कि ये पूरे देश में इसी तरह बाबा के रूप में घूमकर सर्राफा कारोबारियों को ठगते हैं। इनके पर जादू की एक ट्रिक है। ये मुंह में अंगूठी या जेवर को डालकर निगलने का नाटक करते हैं और फिर दैवीय शक्ति का प्रकोप दिखाकर डरा-धमकाकर भाग जाते हैं।

रायपुर में इन बदमाशों ने बूढ़ापारा स्थित वर्मा कॉम्प्लेक्स की राज्यश्री ज्वेलरी नाम की शॉप के मालिक को ठगा। दुकान के संचालक उमेश माथुर ने पुलिस के पास जाकर इस कांड के बारे में बताया था। अब कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजाब के रहने वाले 4 शातिरों को पकड़ा है। इनके नाम मीथन नाथ, कलवीर उर्फ कुलबीर नाथ, संजूनाथ और लखविन्दर नाथ है।

कांड करके भाग गए थे दिल्ली

इन बदमाशों को पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा है। पुलिस दुकान जहां ठगी हुई उसके आस-पास के CCTV कैमरों के फुटेज जांच रही थी। जांच टीम को इनपुट मिला कि ये ट्रेन से दिल्ली भाग गए हैं। रायपुर की पुलिस दिल्ली पहुंची, वहां रेलवे स्टेशन के बाहर इन्हें घेर लिया गया। पुलिस को इनके पास से 45 हजार की वाे अंगूठी मिल गई है जिसे इन्होंने रायपुर के कारोबारी से लिया था।

पेट काटकर निकाल लो..

साधू जैसे कपड़े पहने दो बदमाश कारोबारी से मिले कहा- जो सोने की अंगूठी तुमने पहन रखी है उसमें हम दिव्य शक्तियां ले आएंगे। अंगूठी और शक्तिशाली बनेगी जिससे तुम्हारा व्यापार बढ़ेगा। पहले ही मैजिक ट्रिक से झांसे में आ चुके कारोबारी ने अंगूठी उतारी और ठग के हाथ में रख दी।

इसके बाद असली कांड हुआ। ठग ने अंगूठी अपने मुंह में डाल ली और झट से मुंह खोल कर दिखा दिया। कारोबारी देखकर हैरान हुआ ठग का मुंह खाली था। उसने कहा कि तुम्हारी अंगूठी तो हमने निगल ली। कारोबारी ने कहा मेरी अंगूठी वापस करो, साधु बाबा बनकर आए ठग ने कहा बच्चा तेरी अंगूठी मेरे पेट में है काटकर निकाल लो और यह कहकर दोनों भाग गए।

Exit mobile version