Site icon khabriram

CG : नया बस स्टैंड में यात्री का जबरन टिकिट काटने व मारपीट करने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : भांठागाव नया बस स्टैंड में टिकिट एजेंटो द्वारा जबरन टिकिट काटने का विरोध करने पर यात्री से दुर्व्यहार एवं मारपीट करने वाले 4 आरोपियों को टिकरापारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 700/24 धारा 296, 351(2),115(2), 3(5) भा0न्याय0 संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई है|

प्रार्थी दुजराम बांधे पिता सीताराम बांधे उम्र 22 साल निवासी धौराभाठा थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार छ0ग0 द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की वह अपने साथियों के साथ छात्रावास अधीक्षक का परीक्षा दिलाने जगदलपुर जाने हेतु कसडोल से बस बैठकर रायपुर नया बस स्टैण्ड भाठागांव आये जहां पर आरोपियों द्वारा प्रार्थी एवं उनके साथी से पूछताछ कर अपने साथ जबरदस्ती टिकट काउंटर ले जाकर उन लोगो का जबरदस्ती टिकट रायपुर से जगदल्लपुर के लिए काट रहे थे जिसे प्रार्थी एवं उनके साथी द्वारा टिकट बाद में काटने की बात कही तो उसी बात को लेकर आरोपी एजेंटों द्वारा प्रार्थी एवं उनके अन्य 2 साथियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए अश्लील गाली गुप्तार कर मारपीट किये है की रिपोर्ट पर आरोपी एजेंटों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 700/24 धारा 296, 351(2),115(2), 3(5) भा0न्याय0 संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध किया|

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी टिकरापारा द्वारा संयुक्त टीम तैयार किया गया टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल पहुंचकर आसपास के लोगो से पूछताछ कर तकनीकी सहयोग से चारों एजेंटों आरोपियों का नाम पता का पूर्ण जानकारी एकत्रित कर आरोपियों का पता तलाश चारो आरोपी- 01. मोह0 जीमल पिता स्व0 सईद उम्र 38 साल सा0 संजय नगर थाना टिकरापारा रायपुर 02. मोह0 हुसैन पिता गुलाब नबी उम्र 38 साल सा0 संजय नगर थाना टिकरापारा रायपुर 03. मोह0 अनस पिता मोह0 साजिद उम्र 21 साल सा0 संजय नगर थाना टिकरापारा रायपुर 04. मोह0 आसिम पिता मोह0 अब्दुल सकुर उम्र 42 साल सा0 नेहरू नगर थाना कोतवाली रायपुर के विरुद्ध कार्यवाही किया गया। बस स्टैंड अंतर्गत संचालित अन्य टिकट काउंटर के एजेंट को यात्रियों के साथ किसी प्रकार का अभद्र व्यवहार एवं गाली गुप्तार नहीं करने हेतु आवश्यक समझाईस दिया गया। कार्यवाही में निरीक्षक मनोज कुमार साहू थाना प्रभारी टिकरापारा, एवं थाना टिकरापारा स्टाॅफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Exit mobile version