इजरायल-हमास युद्ध का 35वां दिन, 401वीं ब्रिगेड ने 150 आतंकवादियों का किया सफाया, हमास के गढ़ पर IDF का नियंत्रण
तेल अवीव। इजरायल-हमास जंग का आज 35वां दिन है और इजरायल रक्षा बल (IDF) की 401वीं ब्रिगेड ने शनिवार को लगभग 150 आतंकवादियों को मार गिराया है। बता दें कि IDF ने उत्तरी गाजा में हमास के गढ़ों पर नियंत्रण कर लिया है।
X’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपडेट देते हुए आईडीएफ ने कहा, ‘ऑपरेशनल अपडेट 401वीं ब्रिगेड ने लगभग 150 आतंकवादियों को खत्म कर दिया है और उत्तरी गाजा में हमास के आतंकवादी गढ़ों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है। इस टारगेट में हथियार उत्पादन साइट लॉन्चिंग स्टेशन एक भूमिगत नेटवर्क शामिल हैं।’
हिजबुल्लाह के आतंकी ठिकानों पर हमला
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, आईडीएफ ने लेबनान में हिजबुल्लाह से संबंधित कई आतंकवादी ठिकानों पर भी हमला किया। IDF ने कहा कि ये हमले पिछले दिनों किए गए प्रक्षेपणों के जवाब में किए गए।
X पर साझा किए गए एक पोस्ट में, आईडीएफ ने कहा कि आईडीएफ विमानों ने पिछले दिन लॉन्च के जवाब में लेबनान में हिजबुल्लाह से संबंधित आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया। इस टारगेट में आतंकवादी बुनियादी ढांचा और सैन्य चौकियां, हथियार डिपो, खुफिया बुनियादी ढांचा शामिल है।