35 हाथियों के दल ने ग्रामीणों में दहशत फैलाई, फसलों को पहुंचा नुकसान

ग्रामीणों की कठिनाई और वन विभाग की अपील
हाथियों के आतंक से प्रभावित ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। वन विभाग की टीम ग्रामीणों को सतर्क रहने और हाथियों से दूरी बनाए रखने की सलाह दे रही है। विभाग ने जोर देकर कहा है कि यदि आस-पास हाथी दिखाई दें, तो तुरंत विभाग को सूचित करें।
फसलों को हो रहा भारी नुकसान
हाथियों का यह दल टमाटर और धान की फसलों को रौंद कर भारी नुकसान पहुंचा रहा है। किसानों की महीनों की मेहनत बर्बाद हो रही है, जिससे उनकी आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों को काबू में करने के लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने चाहिए।
सरगुजा में हाथियों का पुराना आतंक
सरगुजा जिले में हाथियों के हमले और उनकी उपस्थिति नई बात नहीं है। ठंड के मौसम में हाथियों का जंगल से बाहर आकर गांवों की ओर बढ़ना ग्रामीणों के लिए गंभीर समस्या बन गया है।
वन विभाग की टीम हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश में जुटी है। इसके साथ ही वह लोगों को जागरूक कर रही है कि वे किसी भी हालत में हाथियों के पास न जाएं और उनके आवागमन की सूचना तुरंत वन विभाग को दें।