Mahamaya Kund : महामाया कुंड में 30 मृत कछुए मिलने से हड़कंप, जांच में जुटा प्रशासन

Mahamaya Kund, बिलासपुर। रतनपुर के प्रसिद्ध महामाया कुंड में 30 मृत कछुए मिलने से सनसनी फैल गई है। ये सभी कछुए जाल में फंसे हुए पाए गए, जिससे मंदिर प्रबंधन और वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है।
गौरतलब है कि महामाया मंदिर में इस समय चैत्र नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में कछुओं की मौत कई सवाल खड़े कर रही है। कुंड में नहाने, कपड़े धोने और मछली पकड़ने पर प्रतिबंध के बावजूद वहां जाल कैसे डाला गया? मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद क्यों थे? सुरक्षा बलों ने जाल डालने वालों को क्यों नहीं रोका?
इन सवालों के बीच मंदिर प्रशासन ने अब सख्त कदम उठाने की बात कही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। वन विभाग भी कछुओं की मौत के कारणों की जांच कर रहा है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।