Site icon khabriram

छात्राओं से अश्लील बातचीत व हरकत करने वाले सरकारी स्कूल के 3 टीचर गिरफ्तार

रायपुर: महासमुंद जिले के कोमाखान थाना क्षेत्र के शासकीय छुरीडबरी स्कूल में छात्राओं से अश्लील और घटिया बात करने वाले 3 शिक्षकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शिक्षक छात्राओं से मासिक धर्म, उनके अंडर गारमेंट्स के बारे में सवाल पूछते थे। साथ ही उन्हें पोर्न वीडियो भी दिखाया जाता था, जिससे बच्चियां बेहद परेशान और डरी हुई थीं। मामला बागबहरा ब्लॉक स्थित छुरीडबरी स्कूल का है।

छात्राओं का आरोप है कि तीनों शिक्षक आसकरण साहू, महेन्द्र बघेल और प्रमोद चन्द्राकर उन पर दबाव बनाकर और धमकी देकर मालिश भी करवाते थे, साथ ही गंदी और अश्लील बातें करते थे। इन सारी हरकतों से जब छात्राएं बेहद परेशान हो गईं, तो उन्होंने टीचरों की करतूत अपने माता-पिता को बताई, जिसके बाद परिजन भड़क गए। वे तुरंत बच्चियों को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तीनों शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है।

शिक्षा विभाग ने तीनों शिक्षकों के निलंबन का अनुशंसा पत्र जेडी (ज्वाइंट डायरेक्टर) कार्यालय भेज दिया है। वहीं इस पूरे मामले पर 27 फरवरी को दोपहर से लेकर रात 10 बजे तक बूढ़ादेव मंदिर परिसर में हंगामा चलता रहा। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक अजाक अजय शंकर त्रिपाठी, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कौशल वर्मा सहित बड़ी संख्या में पालक और ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। शिक्षकों की गंदी हरकत को लेकर गांव में आक्रोश का माहौल है।

Exit mobile version