दिल्ली बेसमेंट हादसे में 3 छात्रों की मौत, कोचिंग सेंटर का मालिक और कॉर्डिनेटर गिरफ्तार

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 2 छात्राओं समेत तीन की मौत हो गई। तीनों की पहचान कर ली गई है। एक छात्रा यूपी के आंबेडकर नगर की रहने वाली है।

ताजा खबर यह है कि दिल्ली पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कॉर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दिल्ली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धारा (नया कानून 105) में केस दर्ज किया है। अन्य कई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बेसमेंट में राहत तथा बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है। इस बीच, सुबह से छात्रों का प्रदर्शन भी जारी है। सुबह दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल भी मौके पर पहुंचीं।

छात्रों का आरोप है कि उनके कुछ अन्य साथी लापता हैं जो हादसे के समय लाइब्रेरी में मौजूद थे। ऐसे ही एक छात्रा का नाम शुभ रंजन बताया गया है। आशंका है कि मृतक संख्या बढ़ सकती है।

5 मिनट में बेसमेंट की छत तक भर गया पानी, रस्सी फेंकी गई, लेकिन नजर नहीं आई

बेसमेंट की लाइब्रेरी में फंसे छात्रों में शामिल नकुल ने आपबीती सुनाई है। पानी से लबालब हो चुके बेसमेंट से जिंदा निकलने वाला नकुल आखिरी छात्र था।

नकुल ने बताया कि सभी छात्र लाइब्रेरी में थे। बारिश का पानी बहुत तेजी से बेसमेंट में घुसा। छात्र ऊपर आने के लिए सीढ़ियों की ओर भागे, लेकिन पानी का बहाव इतने तेज था कि सीढ़ियों पर चढ़ना मुश्किल हो रहा था।

बकौल नकुल, ‘अधिकांश छात्र-छात्राएं जैसे-तैसे निकल गए। जो फंस गए, उनको बचाने की कोशिश तेज हुई। बेसमेंट में छत की ऊंचाई 12 फीस है। पांच मिनट के अंदर छत तक पानी भर गया।’

‘हमें बचाने के लिए रस्सी फेंकी गई, लेकिन पानी गंदा होने के कारण हमें रस्सी नहीं दिखाई दी। मैं जैसे-तैसे बचकर बाहर निकला।’

बेसमेंट हादसे के तीनों मृतकों की पहचान

तान्या सोनी, तेलंगाना

श्रेया यादव, युपी

नेविन डालविन, केरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds