चंडीगढ़। पंजाब में नशे का काला कारोबार दिन प्रतिदिन फैलता ही जा रहा है। इस काले कारोबार के पीछे पड़ोसी पाकिस्तान का बहुत बड़ा हाथ है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता है जब पंजाब पुलिस या फिर सीमा सुरक्षा बल पाकिस्तान के बॉर्डर की तरफ से आने वाले नशीले पदार्थों को ना बरामद करते हों। सरकार और सुरक्षाबल इस कारोबार से परेशान हो चुके हैं। इसके खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अब बड़ी सफलता हाथ लगी है।
दो पाक नागरिक हुए गिरफ्तार
पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पिछले दिनों तस्करी के एक बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया है। पंजाब पुलिस के डीजीपी ने बताया कि खुफिया जानकारी के बाद चलाए गए अभियान में उन्हें 29 किलो हेरोइन बरामद हुई है। उन्होंने बताया, “सीमा पार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नेटवर्क के खिलाफ खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए अभियान में सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में हेरोइन के 26 पैकेट (29.26 किलोग्राम) जब्त किया है और 2 पाक नागरिकों को गिरफ्तार किया है।”
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान दोनों पक्षों में गोलीबारी भी हुई, जिसमे एक पाक नागरिक घायल भी हुआ है। वहीं इस मामले में अब एसएसओसी फाजिल्का में एफआईआर दर्ज की गई है और इस मामले के तह और इनके अन्य सहयोगियों की तलाश के लिए पुलिस गहनता से जांच कर रही है। इस दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से आगे की कार्रर्वाई की जाएगी।